
-
जेकेके में विभिन्न प्रदर्शन स्थानों पर लगे क्यूआर कोड
जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के समक्ष जवाहर कला केन्द्र के लिए की गई बजट घोषणा के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बुधवार को पर्यटन भवन में शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति तथा जेकेके महानिदेशक रवि जैन की वीसी द्वारा उपस्थिति में जेकेके की अतरिक्त महानिदेशक मती अलका मीणा द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया।उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जेकेके हेतु आवंटित बजट राशि 8 करोड़ का रचनात्मक विकास कार्य करवाये जाने के निर्देश देने के साथ ही जेकेके संचालन के लिए कला और कलाकार का संरक्षण करने हेतु व्यावहारिक तौर पर राजस्व आधारित मॉडल विकसित किए जाने निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कला और क्राफ्ट संरक्षित और विकसित करने हेतु संकल्पित है। कला और कलाकारों को नियमित मंच उपलब्ध हो तो कलाएं और क्राफ्ट जीवित और संरक्षित रहेंगे। उन्होंने जेकेके में विभिन्न प्रदर्शन स्थानों पर आने वालों को उस स्थान की विस्तृत जानकारी देने के लिए क्यूआर कोड लगाये जाने के निर्देश दिए।दिया कुमारी ने जेकेके के डेटा को डिजिटाइज किये जाने, दैनिक होने वाले आयोजनों की आमजन को जानकारी देने के लिए हर बार लगाये जाने वाले होर्डिंग्स के स्थान पर होर्डिंग एलइडी लगवाए जाने, लाइब्रेरी का विकास करने, शिल्प ग्राम में राज्य भर के बेस्ट कला उत्पादों के बिक्री प्रदर्शन किये जाने के लिए आर्टिजन्स को नियमित अवसर दिए जाने के निर्देश दिए।
सौर ऊर्जा अपनाओ— बिजली का खर्चा बचाओ—
उपमुख्यमंत्री ने जेकेके में सोलर ऊर्जा का उपयोग करने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसा करने से बिजली का खर्चा बचेगा। जेकेके की अतिरिक्त महानिदेशक मती अलका मीणा द्वारा आईटी और टेक्निकल कार्य के साथ सिविल कार्य करवाये जाने हेतु विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया।