बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक आयोजित

संसदीय कार्य विभाग, विधि एवं विधिक कार्य और विधि परामर्शी कार्यालय एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल
संसदीय कार्य विभाग, विधि एवं विधिक कार्य और विधि परामर्शी कार्यालय एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल
  • बजट घोषणाओं को प्राथमिकता के साथ समयबद्ध क्रियान्वयन करें सुनिश्चित : संसदीय कार्य मंत्री

जयपुर। संसदीय कार्य विभाग, विधि एवं विधिक कार्य और विधि परामर्शी कार्यालय एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में शनिवार को बजट की घोषणाओं के त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक जोधपुर के सर्किट हाऊस में आयोजित हुई। बैठक में पटेल ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बजट घोषणाओं को प्राथमिकता के साथ समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। ताकि समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पटेल ने जिले से संबंधित सभी बजट घोषणाओं की एक-एक कर समीक्षा की और अब तक की प्रगति जानी। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए रोडमैप तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने से कार्य की प्रगति में तेजी और बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा।

बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए हुई चर्चा—

बैठक के दौरान जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग में आवश्यकतानुसार हैण्डपम्पों एव नलकूपों के प्रस्ताव बनाने,जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नहर चौराहा से एम्स जाने वाली रोड पर फ़्लाइओवर बनाया जाना, स्थानीय निकाय विभाग द्वारा कुडी भगतासनी को नगर पालिका के गठन,राजस्व विभाग को विवेक विहार में का उपखण्ड कार्यालय के निर्माण कार्य एवं नाथड़ाऊ में नवीन तहसील के निर्माण, ग्रामीण पुलिस को सामराऊ (ओसिया) की पुलिस चौकी को थाने में क्रमोन्नत करने, वन विभाग द्वारा “वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पीशीज”।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आयुष्मान मॉडल सीएचसी की स्थापना एवं मोचरी निर्माण, मेडिकल कॉलेज जोधपुर में सुपर स्पेशलिटी टर्शरी केयर चिकित्सा सुविधा, जोधपुर में स्पाइनल इंजरी सेंटर की स्थापना, फींच,पाल (लूणी), मांडियाई खुर्द (औसिंया) में 132 केवी जीएसएस के निर्माण कार्य, कांकाणी/रोहट-पाली में पैनल मैन्यूफ़ैक्चरिंग सोलर पार्क, राजस्थान “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पॉलिसी-2024” सहित सभी बजट घोषणाओं की विस्तार से चर्चा की और संबंधित विभाग के अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।