
-
विभागों की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए हर स्तर पर तय हो जवाबदेही : उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द
-
हाईटेक बनेंगे परिवहन विभाग के उड़नदस्ते, वाहनों पर लगेंगे 360 डिग्री कैमरे
-
रोडवेज में प्रतिनियुक्ति पर अन्य विभागों में भेजे गये कार्मिकों की निरस्त होगी प्रतिनियुक्ति
-
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत् प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर विकसित होगी शिक्षण प्रणाली
-
राज्य में उच्च गुणवत्ता युक्त तकनीकी शिक्षा के साथ युवाओं में कौशल विकास को मिलेगा बढावा
जयपुर। उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने कहा कि विभाग की कार्यप्रणाली को पादरर्शी एवं भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेन्स के लिए हर स्तर पर अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाये। उन्होंने परिवहन विभाग के उडनदस्तों की मॉनिटरिंग के लिये उडनदस्तों वाहनों पर कैमरे लगवाने के निर्देश दिए है। इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत् दो उडनदस्तों वाहनों पर 360 डिग्री कैमरे डेशबोर्ड और फलांईग अधिकारियों पर बॉडी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए है।

इसके साथ ही उन्होने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत् महाविधालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर शिक्षण प्रणाली विकसित करने एवं राज्य में उच्च गुणवत्ता युक्त तकनीकी शिक्षा और युवाओं में कौशल विकास को बढावा देने के निर्देश दिए।

उपमुख्यमंत्री बुधवार को सचिवालय स्थित अपने कक्ष में परिवहन रोडवेज, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्ष्ता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को ऑटोमेटेड टेस्टिंग सेन्टर (ATS) के लिए अन्य राज्यों की की तर्ज पर नई पॉलिसी बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन कर उसमें सुधार के भी निर्देश दिए।

उपमुख्यमंत्री ने माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आमजन को बेहतर सर्विस डिलेवरी के संकल्प को पूरा करने के लिए रोडवेज में यात्रियों के लिए कम्प्लेन्ट मैनेजमेन्ट सिस्टम विकसित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने पर्यटन स्थलों पर रोडवेज के बस स्टैण्ड्स के र्जीणोद्धार, कार्मिको के नियमित प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

इसके लिए भामाशाहो के सहयोग से बस स्टैण्ड्स का नवीनीकरण करवाया जायेगा। रोडवेज में कार्मिकों की कमी को पूरा करने के लिए अन्य विभागों में प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति निरस्त कर उन्हे पुनः निगम में पदस्थापित करने के निर्देश दिए है।
बैठक में उपमुख्यमंत्री ने फर्जी डिग्री प्रकरणों को नियंत्रित करने, विधार्थियों को ड्रग्स एवं नशीले पदार्थो के सेवन से बचाने, इनसे होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराने के लिए निरन्तर संवाद स्थापित करने, महाविधालयों में ग्रीष्मकाल के दौरान वृक्षारोपण अभियान एवं पक्षियों के लिए परीन्डे लगाने महाविधालयों के औचक निरीक्षण के लिए निर्देश दिए।
परिवहन एवं सडक सुरक्षा विभाग की अतिरिक्त सचिव श्रेया गुहा ने बताया कि विभाग द्वारा सौ दिवसीय कार्य योजना के तहत् लक्ष्यो की शत-प्रतिशत पुरा कर लिया गया है।
बैठक में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार ने मिशन कर्मयोगी के तहत् iGOT पोर्टल पर शैक्षणिक व अशैक्षणिक कार्मिकों के रजिस्टेªशन की प्रगति की भी जानकारी दी। इस अवसर पर परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा, कॉलेज शिक्षा आयुक्त पुखराज सेन सहित परिवहन, रोडवेज, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।