
नई दिल्ली। एमिटी यूनिवर्सिटी के आरआईसीएस स्कूल ऑफ बिल्ट एनवॉयरमेंट ने नोएडा और मुंबई कैंपस के नए बैच के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन मोड में शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए 1 सितंबर 2020 से क्लासेज शुरू करने की घोषणा की है। यूनिवर्सिटी ने नए सेशन की शुरुआत के लिए 1 सितंबर 2020 की तारीख की घोषणा की है। आरआईसीएस एसबीई ने ऑनलाइन सेशन कंडक्ट करने के लिए कोरोना बचाव संबंधी जरूरी मौजूदा दिशा-निर्देशों पर अमल करने की पूरी तैयारी कर ली है। आरआईसीएस स्कूल ऑफ बिल्ट एनवॉयरमेंट सेशन तब तक ऑनलाइन चलाएगा, जब तक नोएडा और मुंबई कैंपस में छात्रों को फिजिकली मौजूद होने की मंजूरी नहीं दी जाती।

संस्थान के पास कैंपस में छात्रों का स्वागत करने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर है। हालांकि फिलहाल सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार क्लासेज ऑनलाइन चलाई जाएंगी। इसके बाद जब सरकार शिक्षम संस्थाओं को कैंपस में क्लासेज चलाने की अनुमति देगी तो ऑनलाइन क्लासेज बंद कर कैंपस में क्लास लगाना शुरू कर दी जाएंगी, जहां छात्र और टीचर फेस-टु-फेस एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।
कोरोना वायरस की महामारी फैलने की शुरुआत के बाद से ही आरआईसीएस एसबीई के टीचर ने मौजूदा बैच के लिए ऑनलाइन क्लासेज की शुरुआत कर दी थी। संस्थान ने मौजूदा छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न होने देने के लिए तकनीकी संसाधनों में काफी निवेश किया है। छात्र कई डिजिटल लैब और टूल्स की मदद से पढ़ाई में नए-नए विषयों को पढ़ और समझ सकते है। थ्योरी की पढ़ाई के साथ छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान हासिल करने के लिए वर्चुअल लैब्स से प्रैक्टिकल करने की सुविधा भी दी जाती है। आरआईसीएस एसबीई नियमित रूप से क्लासरूम सेशन चलाने के लिए विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के साथ तैयार है। संस्थान ने छात्रों को बेहतर ढंग से किसी विषय का कॉन्सेप्ट समझाने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय शिक्षण संस्थाओं में लोकप्रिय पढ़ाई के अलग-अलग तरीकों को अपनाया है
आज हम काफी अनिश्चित समय में अपना जीवन गुजार रहे हैं। हरेक चीज पर धुंधला सा पर्दा पड़ा है। पढ़ाई से संबंधित कई मुद्दे छात्रों के सामने स्पष्ट नहीं है। कई छात्र यह जानने के लिए उत्सुक दिखे कि नए सेशन की शुरुआत कब से की जाएगी, जबकि कई छात्र अपनी पढ़ाई से संबंधित कई दूसरे सवाल पूछना चाहते थे। पुराने छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज कुछ हफ्ते पहले शुरू हो गई है। अब आरआईसीएस-आईबीएस में नए छात्रों का स्वागत करने के विचार से ही पनपने वाला उत्साह साफ-साफ नजर आ रहा है।
आरआईसीएस स्कूल ऑफ बिल्ट एनवॉयरमेंट के प्रबंध निदेशक अश्विनी अवस्थी ने कहा, हमें यह जानकर काफी अच्छा लगा कि हमारे मौजूदा बैच में जो छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं, वह इसकी क्वॉलिटी से काफी खुश हूं। संस्थान के एजुकेशन पैटर्न में छात्रों को यह भी अच्छा लगता है कि किसी भी सवाल का हल करने में मुश्किल आने पर छात्रों की जरूरत के समय टीचर उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। लेकिन हम जल्द से जल्द पारंपारिक रूप से कक्षाएं फिर शुरू करने के इच्छुक हैं, जहां टीचर्स और छात्र फेस टु फेस क दूसरे के संपर्क में आ सके। जब सरकार शिक्षण संस्थाओं में क्लासेज कंडक्ट करने की मंजूरी दे देगी, तब कैंपस में क्लासेज होने लगेंगी। हो सकता है, यह जल्दी ही हो।
नए सेशन की घोषणा होने का मतलब है कि एडमिशन प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने वाली है। नए सेशन में केवल कुछ ही सीटें बची हैं। आरआईसीएस एसबीई में दी जाने वाली हाई क्वॉलिटी एजुकेशन और विश्व स्तर पर संस्थान की डिग्री की मान्यता होने के कारण नए सेशन में अधिकांश सीटें पहले से ही भर गई हैं। केवल कुछ ही सीटें बची हैं। इसलिए अगर आपने अपना आवेदन पूरा न किया हो तो इसे जल्द से जल्द पूरा कीजिए।
इसके अलावा सीट इसलिए भी तेजी से भर रही हैं क्योंकि कई छात्रों को अहसास हो गया है कि दुनिया की बदतर अर्थव्यवस्था के दौर में कोई नौकरी खोजना बेकार है। मौजूदा हालात में पढ़ाई ही करना अच्छा है और अपने को तरह-तरह की स्किल्स में कुशल और दक्ष बनाना जरूरी है। इससे जब अर्थव्यवस्था में सुधार होगा तो वह अच्छी नौकरी के ऑफर्स पाने के लिए सही स्थिति में होंगे।
एडमिशन बंद होने से पहले आखिरी के कुछ दिनों में एडमिशन पाने के अच्छुक कैंडिडेट्स की एप्लिकेशन काफी तादाद में आती है। जिन स्टूडेंट्स ने अपने एडमिशन फॉर्म पहले ही भर दिए हैं। वह अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए +91-847 101 1011 पर कॉल कर पेमेंट कर सकते हैं।
छात्रों को एडमिशन से संबंधित तरह-तरह के मुद्दों पर ई-मेल और एसएमएस से अपडेट रखा जाएगा। अगर छात्रों को कोई भी समस्या है तो वह +91-847 101 1011पर कॉल कर काउंसलर से बात कर सकते हैं।
उम्मीदवारों के लाभ के लिए आरआईसीएस-एसबीई की लघु समीक्षा इस प्रकार है
रियल स्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर के लिए आरआईसीएस 150 वर्ष पुरानी संस्था है। यह प्रॉपर्टी और निर्माण क्षेत्र में विश्व में ग्लोबल मानक स्थापित करने वाली संस्था है। संस्थान के पास विश्व की सभी प्रमुख बिल्ट एनवॉयरमेंट संस्थान के साथ अच्छा और फूलप्रूफ डेटाबेस है। कंपनी का इन संस्थाओं से अच्छा और काफी पुराना जुड़ाव रहा है। ये संस्थाएं आरआईसीएस से निकले छात्रों को अपने यहां नौकरी पर रखने को प्राथमिकता देती हैं। आरआईसीएस की ओर से छात्रों को दी गई डिग्री एक मानदंड है, जो सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करती है। संस्थान की डिग्री को दुनिया भर की कई कंपनियां काफी अहमियत देती हैं। अधिक जानकारी के लिए और एमबीए और बीबीए डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन प्रोसेस के बारे में जानने के लिए www.ricssbe.org पर विजिट करें।