
फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने खुलकर अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ और सभी कलाकारों की तारीफ की है। 4 मार्च को रिलीज हो चुकी है । इसमें अमिताभ बच्चन फुटबॉल कोच की भूमिका में है ।
रितेश देशमुख ने रविवार को ट्वीट कर लिखा-‘कृपया झुंड को बड़े पर्दे पर देखें, नागराज मंजुले देश के सबसे अच्छे निर्देशक है। वो आपको रुलाते हैं, खुश करते है, दर्द महसूस कराते हैं, उत्साह देते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह आपको एक दीवार से विभाजित दो भारत के बारे में सोचने पर मजबूर करते हैं।’
. @SrBachchan Sir, you are so so awesome in the movie. Your silences speak volumes. It’s a joy seeing you on screen in this avatar. Every actor is pitch perfect, kudos to the casting team. @AjayAtulOnline have hit this one out of the park – Wakada Tikada – hit #BhushanKumar ????
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 6, 2022
इसके साथ ही रितेश देशमुख ने अमिताभ बच्चन को टैग करते हुए लिखा, सर आप फिल्म में बहुत कमाल के हैं, आपकी खामोशी बहुत कुछ बयां करती है। आपको इस अवतार में स्क्रीन पर देखकर खुशी हो रही है। हर अभिनेता परफेक्ट है, कास्टिंग टीम को बहुत-बहुत बधाई।’
‘झुंड’ नागपुर के एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ रिंकू राजगुरु, आकाश ठोसर अन्य कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। 4 मार्च को रिलीज यह फिल्म नागराज मंजुले की पहली हिंदी फिल्म है।