सडक़ निर्माण कार्य का शिलान्यास

dainik jaltedeep
dainik jaltedeep

जोधपुर। सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास की अनुशंषा पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर -20 ई की मुख्य सडक़ वाया गुरूनानक स्कूल के पीछे की सडक़ रूपये 50.00 लाख एवं चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 21 ई के पास सर्वजातीय श्मशान तक सडक़ रूपये 80.00 लाख सडक़ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। दोनो सडक़े सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनायी जायेगी ।

इस अवसर पर किशन लढ्ढा, क्षेत्रीय पार्षद प्रमिला गहलोत, महेन्द्र बेनीवाल, आनन्द सी पुरोहित, नरेन्द्र फितानी, संजय विश्नोई, कैलाश आसेरी, जितेन्द्र शर्मा, श्याम सोमानी, गिरी राज जोशी, ललित सोनी , एल.एन. भटनागर, किशन भाटी, रामस्वरूप सैन , कमलेश कुमार जोशी, ललित शर्मा, शिवशंकर बोहरा, राजू पटेल, भवानी सिंह , प्रेम सिंह गहलोत, मोहन थानवी, विमला गहलोत, श्याम रंगा, राजू सम्मवानी एवं कार्यकारी एजेन्सी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सी के रॉय द्वारा किया गया।