श्रमिक व उनके परिजनों के लिए रोडवेज बस शुरू :VIDEO

Pratap Khachariyawas
Pratap Khachariyawas

टोंक। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा जयपुर जिले से राजस्थान के अन्य जिलों में केवल श्रमिकों एवं उनके परिजनों की यात्रा के लिए बस स्टॉप चिन्हित किए गए है। टोंक-कोटा मार्ग के लिए दुर्गापुरा बस स्टेण्ड को चिन्हित किया गया है।

इसके लिए प्रथम पारी में नियुक्त अधिकारी वरूण उपाध्याय एवं द्वितीय पारी के लिए जयसिंह को नियुक्त किया गया है। इस सम्पूर्ण व्यवस्था के नोडल अधिकारी केन्द्रीय बस स्टेण्ड जयपुर के मुख्य प्रबन्धक भानु प्रताप सिंह होंगे।

गौरतलब है कि हाइवे पर मजदूरों और श्रमिकों के परिवार और बच्चों के पैदल जाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद से राजस्थान के परिवहन और ट्रांसपोर्ट मंत्री ने जरूरतमंद यात्रियों को उनके घर सकुशल भिजवाने के लिए बसों का संचालन शुरु कर दिया है।