भिवाड़ी में ज्वेलर के शोरूम पर लूट की कोशिश, ज्वेलर की हत्या कर भागे बदमाश

भिवाड़ी में ज्वेलर के शोरूम पर लूट
भिवाड़ी में ज्वेलर के शोरूम पर लूट

भिवाड़ी। ज्वेलरी शोरूम में डकैती करने पहुंचे 5 बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं ज्वेलर का भाई गोली लगने से गंभीर घायल हो गया। बदमाशों से मारपीट में तीन अन्य लोग भी घायल हो गए। वारदात खैरथल-तिजारा में शुक्रवार देर शाम 7:30 बजे भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट में हुई है। मामले का वीडियो भी सामने आया है,जिसमें ज्वेलर और बदमाश आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि घटना कमलेश ज्वेलर्स पर हुई। शोरूम पर एक कार आकर रुकी। कार से पांच युवक नीचे उतरे और शोरूम में घुस गए। उन्होंने शोरूम में घुसते ही ज्वेलर जय सिंह, उसके भाई मधुसूदन और बेटे वैभव को पिस्टल दिखाई और ज्वेलरी लूटने लगे। ज्वेलरी लूटते देखकर तीनों ने विरोध किया और बदमाशों से भिड़ गए। गार्ड अजान सिंह और एक अन्य रामनरेश भी वहां आ गए। भिवाड़ी ज्वेलर शोरूम

भिवाड़ी में ज्वेलर के शोरूम पर लूट
भिवाड़ी में ज्वेलर के शोरूम पर लूट

उन्होंने बदमाशों को पकडऩे की कोशिश की। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने गोलियां चला दीं। गोली जयसिंह और मधुसुदन के लग गई। वहीं मारपीट में वैभव समेत तीन अन्य घायल हो गए। मौका देखकर बदमाश कार में बैठकर फरार हो गए। गंभीर घायल जयसिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं मधुसूदन की हालत गंभीर बनी हुई है। भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया- शोरूम पर पांच लोग सफेद कलर की स्विफ्ट गाड़ी से आए थे।बदमाश गाड़ी से उतरते हैं, शोरूम के अंदर जाते हैं। फिर पिटाई करते हैं और फायरिंग करते हैं। बदमाशों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी कराई गई है।
एसपी ने बताया- बदमाश कितनी ज्वेलरी ले गए, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। कितने राउंड फायरिंग हुई है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अभी पुलिस मौके पर है, जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें : राहुल द्रविड़ ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप की जीत पर खिलाड़ियों को सराहा