
8 बार के चैंपियन रोजर फेडरर ने 18वीं बार विम्बलडन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा 17 साल की अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ और वल्र्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी ने भी चौथे दौर में एंट्री कर लिया है।
फेडरर ने तीसरे दौर में ब्रिटेन के कैमरून नोरी को 6-4, 6-4, 5-7, 6-4 से हराया। फेडरर की करियर की यह 1250वीं जीत भी है।
फेडरर ने लगातार दो सेट आसानी से जीत लिए, लेकिन तीसरे सेट में नोरी ने वापसी करते हुए फेडरर को 7-5 से हराया।
हालांकि चौथे सेट में एक बार फिर फेडरर ने वापसी की और इस सेट को 6-4 से जीत कर चौथे दौर में अपना स्थान पक्का कर लिया। अब उनका अगला मुकाबला प्री क्वार्टरफाइनल में इटली के लॉरेंजो सोनेगो से होगा।