
सादुलपुर। राजगढ़ शहर में रोहिल्ला नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल राजगढ़ में अति आधुनिक सुविधाओं युक्त डायलेसिस सेंटर गुर्दा रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। सादुलपुर राजगढ़ उपखंड क्षेत्र से 50 किमी के क्षेत्र में रोगी यहां डायलिसिस करवाने पहुंचते हैं।
राजगढ़ शहर के एकमात्र सुप्रसिद्ध प्रमुख फिजिशियन डॉक्टर जय लखटकिया, रोहिल्ला नर्सिंग हॉस्पिटल की मैनेजिंग डायरेक्टर सतबाला रोहिल्ला व डॉक्टर हरीराम रोहिल्ला ने वरिष्ठ संपादक मदन मोहन आचार्य स्वतंत्र पत्रकार को बताया कि डायलिसिस सेंटर में ई सी एच एस रिटायर्ड फौजी, आर जी एच एस, सरकारी कर्मचारियों व मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में रोगियों की निशुल्क डायलेसिस की जाती है और रोगी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते हैं।
डायलेसिस सेंटर में डॉक्टर प्रदीप कुमार प्रमोद कुमार पूनम गोस्वामी अपनी सेवाएं देते हैं। सादुलपुर राजगढ़ शहर का रोहिल्ला नर्सिंग होम मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में डायलेसिस सेंटर गुर्दा रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इससे पूर्व यहां के रोगियों को चूरू हिसार बीकानेर जाकर डायलेसिस करवाना पड़ता था।