रोहित-कोहली-धवन फेल

कोहली

छह बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

पहले मैच में 10 विकेट से जीतने वाली टीम अगर अगले ही मुकाबले में 100 रन से हार जाए तो हैरानी होती है। टीम इंडिया के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। उसने तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत शानदार तरीके से ओवल में की थी। तब एकतरफा मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 110 रन पर ऑलआउट करने के बाद 10 विकेट से हरा दिया था। अब दूसरे मुकाबले में ठीक उसके उलट हुआ। इस बार इंग्लैंड ने 246 रन बनाने के बावजूद भारतीय टीम को 146 रन पर ढेर कर दिया। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन पर बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया। शीर्ष चार बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 25 रन बनाए। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत तो खाता भी नहीं खोल पाए। विराट कोहली ने 16 और शिखर धवन ने नौ रन बनाए। इन चारों के खराब प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने भी निराश किया। अच्छी शुरुआत करने के बावजूद वह भारत को लक्ष्य के करीब नहीं पहुंचा सके। टीम इंडिया के छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। दिग्गज बल्लेबाजों से ज्यादा रन तो मोहम्मद शमी ने बना दिए। अगर उन्होंने 23 रन नहीं बनाए होते तो टीम इंडिया 146 रन तक भी नहीं पहुंच पाती। कोहली आउट ऑफ फॉर्म हैं और ऋषभ पंत का खेलने का अलग तरीका है। वह आते ही बड़े शॉट खेलने लगते हैं। इस मैच में तो फुल टॉस गेंद पर आउट हो गए।

मैच में टर्निंग पॉइंट

मोईन अली ने की दो महत्वपूर्ण साझेदारी : टॉस हारने के बाद इंग्लैंड की शुरुआत निराशाजनक रही। उसने 102 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। लग रहा था कि पहले मैच की तरह इंग्लिश टीम कम स्कोर पर सिमट जाएगी। यहां से मोईन अली ने पारी को संभाला। उन्होंने छठे विकेट के लिए पहले लियाम लिविंगस्टोन के छठे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की। इसके बाद सातवें विकेट के लिए डेविड विली के साथ 62 रन जोड़े। इन दो साझेदारियों ने इंग्लैंड को 200 रन के पार पहुंचा दिया। वह भारत को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में सफल रहा।


68 गेंद में भारत के चार बल्लेबाज आउट

भारतीय टीम अपनी पारी में 68 गेंदों के बाद ही मैच से बाहर हो गई। उसके चार बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा को तीसरे ओवर में की चौथी गेंद पर रीस टॉप्ली, शिखर धवन को नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर रीस टॉप्ली, ऋषभ पंत को 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रेडन कार्स और विराट कोहली को 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड विली ने पवेलियन भेज दिया। चार विकेट गिर जाने के बाद टीम इंडिया दबाव में आ गई।

यह भी पढ़ें : ईडी ने एनएसई की पूर्व एमडी चित्रा रामकृष्णन को किया गिरफ्तार