
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा पहले 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते है। बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया कि आखिरी 2 टेस्ट में भी इनके खेलने को लेकर संशय की स्थिति बन गई है। अब यह बोर्ड के फैसले पर निर्भर करेगा।
रोहित चोट की वजह से टीम इंडिया की वन-डे और टी-20 टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। जबकि ईशांत शर्मा को टेस्ट के लिए बोर्ड की मेडिकल टीम मॉनिटर कर रही थी।

संयुक्त अरब अमीरात में हुए आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित हैम-स्ट्रिंग की समस्या की वजह से 4 मैच नहीं खेले थे। हालांकि उन्होंने फाइनल समेत लीग के आखिरी 3 मैचों में हिस्सा लिया था। वहीं, ईशांत शर्मा ने चोट की वजह से दिल्ली कैपिटल्स के लिए लगभग पूरा सीजन मिस किया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होना है। नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस साबित करने के लिए पसीना बहा रहे ईशांत शर्मा को टेस्ट मैच खेलने से पहले 4 हफ्तों की ट्रेनिंग की जरूरत होगी। ऐसे में ईशांत को जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना होगा।