रोनाल्डो के नाम सबसे तेज 50 गोल करने का रिकॉर्ड

सीरी-ए, प्रीमियर लीग और ला लिगा में 50 गोल करने वाला पहले खिलाड़ी बने

लंदन। युवेंटस के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सीरी-ए, प्रीमियर लीग और ला लिगा में 50 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने सोमवार को लाजियो के खिलाफ हुए मुकाबले में 2 गोल किए और 1995 के बाद सीरी-ए में सबसे तेज 50 गोल करने का रिकॉर्ड भी बनाया। रोनाल्डो 1952 के बाद युवेंटस के लिए सीरी-ए के एक सीजन में 30 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने।

युवेंटस को मैच के 51वें मिनट में पहली पेनल्टी मिली। रोनाल्डो ने इस मौके को जाया नहीं होने दिया और गोल दाग दिया। इसके तीन मिनट बाद उन्होंने टीम के लिए दूसरा गोल किया।इसके साथ, उन्होंने 1994-95 सीजन में ग्यूसेप सिग्नोरी के एक सीजन में पेनल्टी के जरिए सबसे ज्यादा 12 गोल करने के रिकॉर्ड की बराबरी की। लाजियो के लिए सीरी इमोबाइल ने 83वें मिनट में इकलौता गोल किया।

रोनाल्डो ने 2008 में पहली बार बैलन डी ओर खिताब जीता था

रियाल मैड्रिड के साथ लंबा वक्त बिताने के बाद रोनाल्डो 2018-19 सीजन से पहले युवेंटस से जुड़े थे। रियाल मैड्रिड के साथ उन्होंने चार चैम्पियंस लीग के टाइटल जीते। इससे पहले, वे 6 साल मैनचेस्टर यूनाइडेट के साथ रहे। इस टीम की तरफ से खेलते हुए ही उन्होंने 2008 में पहली बार बैलन डी ओर खिताब जीता था।

रोनाल्डो इंटरनेशनल फुटबॉल में 99 गोल कर चुके हैं

मैनचेस्टर यूनाइडेट के लिए रोनाल्डो ने 118, जबकि रियाल मैड्रिड के लिए 450 गोल किए हैं। इंटरनेशनल फुटबॉल में वे पुर्तगाल के लिए 164 मैच में 99 गोल कर चुके हैं। गोल करने के मामले में वे सिर्फ ईरान के अली देई से पीछे हैं। देई ईरान के लिए 149 मैच में 109 गोल कर चुके हैं।

कोरोना के बाद शुरू हुए सीरी-ए में फिलहाल युवेंटस 34 मैचों में 80 अंक के साथ पहले स्थान पर है। उसे गुरुवार को उडिनिस से भिडऩा है।