- दिव्यांग हितार्थ विशाल सहायता केम्प 20 से 24 फरवरी को 2 करोड़ के सहायता
- उपकरणों का होगा वितरणस्वायत शासनमंत्री शांति धारीवाल करेंगे
- उद्घाटन,समापन शिविर में शिरकत करेंगे लोकसभा अध्यक्ष ओमकृष्ण बिरला
कोटा। रोटरी क्लब कोटा दिव्यांगो की हितार्थ पांच दिवसीय विशाल सहायता उपकरण वितरण शिविर का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें दिव्यांगों को जीवन यापन में सहायतार्थ उपकरण का वितरण किया जाएगा। यह शिविर रोटरी क्लब कोटा, श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर एवं भारत सेवा संस्थान के सहयोग से 20 से 24 फरवरी तक रोटरी बिनानी सभागार में प्रात: 9 बजे से सांय 05 बजे तक आयोजन किया जाएगा।2300 अधिक आवेदन, 2 करोड के उपकरण का वितरण क्लब अध्यक्ष बी.एल गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब सदैव मानव सेवा को समर्पित है। इस बार क्लब ने विशाल स्तर पर विकलांग व्यक्ति को सक्षक्त बनाने का प्रयास किया है। इस हेतु पांच दिवसीय शिविर लगाकर दिव्यांग हितार्थ सहायता उपकरणों का वितरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि दिव्यांग व्यक्ति को एक निर्धारित फार्म भरवाया जा चुका है जिससे उसकी आवश्यकता अन्य बातों की जानकरी प्राप्त करके उसे उपकरण वितरीत किए जाऐंग।
क्लब को ग्रामीण एवं शहरो सहित अभी तक 2370 आवेदन प्राप्त हो चुके है। इस शिविर में वितरित उपकरणों की लागत लगभग 2 करोड़ रूपये है। शिविर का शुभारंभ स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल करेंगे और अंतिम दिन लोकसभा अध्यक्ष की गौरवमय उपस्थिती शिविर में रहेंगी। चार राज्य से आवेदन क्लब सचिव लक्ष्मण सिंह खींची ने बताया कि क्लब ने 1 माह पूर्व ही इस शिविर की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होने बताया कि इस शिविर में कृत्रिम पैर, कृत्रिम हाथ, कैलीपर्स, बैसाखियां, सुनने की मशीन, व्हील चेयर, ट्राईसाइकिल का वितरण आवश्यकता अनुसार किया जाएगा। सिंह ने बताया कि उपकरण हेतु क्लब को राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश एवं बिहार राज्य से दिव्यांग लोगो के आवेदन प्राप्त हुए है। दिव्यांगो की जांच एवं सहायता के लिए क्लब द्वारा चार डाक्टर्स भी शिविर में सेवाएं देंगे। सिंह बताया कि यदि आवश्यकता होगी तो क्लब द्वारा इस शिविर को 1-2 दिन और बढाया जा सकता है। उन्होने कहा कि क्लब का उद्देश्य अधिक से अधिक मानव सेवा है अतः यदि कोई दिव्यांग फार्म नहीं भर सका है तो भी शिविर में उसको सहायता उपकरण अवश्य मिलेंगे।
हाड़ौती का प्रथम शिविर, रोजगार कैम्प शिविर प्रभारी अनुपम शर्मा ने बताया कि इतने विशाल स्तर पर हाडौती की धरती पर प्रथम बार दिव्यांगों के लिए शिविर का आयोजन होगा जिसमें लगभग 2 करोड के उपकरणो का वितरिण होंगे। शिविर की तैयारियां पूरी कि जा चुकी है। शिविर में भाग लेने वाले दिव्यांगो का पंजीयन किया जा चुका है। जिन्हे अपनी पहचान के लिए दस्तावेज, आधार कार्ड, फोटा पहचान पत्र इत्यादि लेकर आना होगा। रोटेरियन दीपक मेहता के सहयोग से दिव्यांगो के लिए शिविर में रोजगार केम्प भी आयोजित किया जाएगा जिसमें उनकी योग्यता एवं अनुभव के आधार पर फार्म भरवाकर उन्हे रोजगार उपलब्ध करवाये जाएंगे।
यह भी पढ़े: राजस्थान के श्रीगंगानगर में 100 रुपये के पार पेट्रोल
इन उपकरणों का होगा वितरण श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के प्रवीण भण्डारी ने बताया कि दिव्यांगो को दिये जाने वाले उपकरणों में कृत्रिम पैर-270,कृत्रिम हाथ-137, कैलीपर्स-39, बैसाखियां-97, सुनने की मशीन-762, व्हील चेयर-282, ट्राईसाइकिल-938 का वितरण होगा। शिविर में लाभार्थिओं के लिए भोजन एवं नाश्ते की व्यवस्था भी क्लब के माध्यम से की गई है।