रॉयल रणथंभौर इंटरनेशनल टाइगर वीक 28 जून से

रणथंभौर इंटरनेशनल टाइगर वीक
रणथंभौर इंटरनेशनल टाइगर वीक

जयपुर। लिव 4 फ्रीडम की ओर से 28 से 30 जून तक रणथंभौर स्थित आमाघाटी वाइल्ड लाइफ रिसोर्ट में तीसरे रॉयल रणथंभौर इंटरनेशनल टाइगर वीक (आईटीडब्ल्यू) का आयोजन किया जा रहा है। बाघों को समर्पित प्रतिष्ठित आयोजन में वन्य जीव एवं बाघ संरक्षण विशेषज्ञ, वनपर्यावरण-जलवायु और पर्यावरण मंत्रालय राजस्थान व अभयारण्य के वरिष्ठ अधिकारी, बाघ आबादी वाले देशों के राजदूत, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स व लेखक हिस्सा लेंगे।

इस दौरान विशेषज्ञ वन्य जीव संरक्षण में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर अपने विचार रखेंगे। बाघ संरक्षण में कीर्तिमान स्थापित करने वाली शख्सियतों को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जाएंगे। इसी के साथ ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्ममेकर सुब्बैया नल्लामुथु द्वारा बाघों पर बनायी गयी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग, सेलिब्रिटिज वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी एग्जीबिशन आदि आयोजन भी होंगे।

पांच चर्चा सत्र में विचार रखेंगे विशेषज्ञ-

आईटीडब्ल्यू फाउंडर सुनील मंगल ने बताया कि 28 जून को टाइगर मैन के नाम से मशहूर ी दौलत सिंह और ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान, महाराष्ट्र के डिप्टी कंजर्वेटर कुशाग्र पाठक बताएंगे कि मानव-वन्यजीव संघर्ष और उसके प्रभाव को कैसे कम किया जाए। वहीं सरिस्का टाइगर फाउंडेशन के फाउंडर सेक्रेटरी दिनेश दुर्रानी बाघ अभयारण्यों के निकट सुरक्षा और आजीविका के विकल्पों पर चर्चा करेंगे।

29 जून को बाघ और उसकी महत्ता विषय पर पंजाब के पूर्व राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ से राजपाल सिंह और दिनेश दुर्रानी प्रकाश डालेंगे। शिकार, अवैध व्यापार, तस्करी से निपटने के तरीकों और संरक्षण पर रवि सिंह, महानिदेशक, वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर व आईएफएस सोमशेखर विचार रखेंगे। बाघों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर ए.के. राहा और आईएफएस डॉ. गोविंद सागर भारद्वाज प्रकाश डालेंगे। सुब्बैया नल्लामुथु की डॉक्यूमेंट्री की भी इस दिन स्क्रीनिंग की जाएगी।

टाइगर वीक में कंजर्वेशनिस्ट ऑफ दी ईयर,अनंत बजाज वाइल्डलाइफ फिलैंथरोपिस्ट ऑफ द ईयर, एमर्जिंग एनजीओ ऑफ दी ईयर, टाइगर रिजर्व ऑफ दी ईयर, इंडियन टाइगर स्टेट ऑफ दी ईयर, आईटीडब्ल्यू – लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, रॉयल रणथंभौर – डेडिकेटेड टाइगर वॉरियर आदि अवॉर्ड प्रदान किए जाएंगे।

इस विश्व स्तरीय आयोजन को सफल बनाने में रॉयल रणथंभौर टाइटल स्पॉन्सर और नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल), इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), कॉनकॉर एसोसिएट पार्टनर की भूमिका निभा रहे है। वहीं आमा घाटी रिसोर्ट, लिव 4 फ्रीडम, क्रेटेजीस, आउटलुक ट्रेवलर व सरिस्का टाइगर फाउंडेशन ऑफिशियल पार्टनर रहेंगे।

रेडिको खेतान के एमडी अभिषेक खेतान ने कहा कि रॉयल रणथंभौर हेरिटेज कलेक्शन व्हिस्की को रॉयल रणथंभौर इंटरनेशनल टाइगर वीक 2024 के लिए लिव 4 फ्रीडम के साथ साझेदारी करने पर बेहद गर्व है। भारत की समृद्ध विरासत और जीवंत भावना में गहराई से निहित एक ब्रांड के रूप में हम बाघ को न केवल अपने राष्ट्रीय पशु के रूप में पहचानते हैं, बल्कि हमारे देश की अदम्य विरासत का प्रतीक भी मानते हैं।

भारत में राजघरानों की शान और भव्यता का प्रतिनिधित्व करने वाला रॉयल रणथंभौर जंगल के बेहतरीन और सशक्त अंग बाघों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस साझेदारी के माध्यम से हम वन्यजीव पर्यटन को बढ़ावा देने, स्थानीय कारीगरों का समर्थन करने और इस उद्देश्य के लिए समर्पित व्यक्तियों और संगठनों के असाधारण प्रयासों को एक मंच देने के लिए समर्पित हैं।

इंटरनेशनल टाइगर वीक के फाउंडर सुनील मंगल ने कहा कि इस आयोजन के जरिए विश्वभर में बाघ संरक्षण क्षेत्र में विशेषता रखने वाले महानुभव एक मंच पर आएंगे। इस चर्चा से बाघ और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान निकलेगा। ऐसे आयोजनों में प्रायोजकों के महत्त्वपूर्ण भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता। बाघ और पर्यावरण को बचाने और वाइल्ड लाइफ टुरिज्म को बढ़ाने के लिए सभी को एकजुट होकर आवाज उठाना जरूरी है।