भजनलाल शर्मा की हेलीकॉप्टर यात्राओं पर सालाना खर्च होंगे 23.79 करोड़ रुपए

भजनलाल शर्मा
भजनलाल शर्मा

कांग्रेस विधायक शिखा बराला के सवाल पर भजनलाल सरकार ने दी जानकारी

जलतेदीप, जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की हेलीकॉप्टर यात्राओं पर हर साल करोड़ों रुपए खर्च होंगे। कांग्रेस विधायक शिखा बराला की ओर से विधानसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि सरकार के पास अपना एयरक्रॉफ्ट नहीं है इसलिए 23.79 रुपए सालाना की लागत से सरकार ने प्राइवेट कंपनी से हेलीकॉप्टर लीज पर लिया है।

पिछली सरकार ने चार साल में खर्च किए थे 76.46 करोड़ रुपए

हालांकि इस जवाब में सरकार ने यह भी बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार ने भी हवाई यात्राओं पर 2020 से 2024 तक करीब 76.46 करोड़ रुपए खर्च किए थे। पिछली गहलोत सरकार में 2020-21 में हेलीकॉप्टर यात्राओं के लिए 8.03 करोड़ रुपए, 2021-22 में 7.19 करोड़ रुपए, 2022-23 में 31.3 करोड़ रुपए तथा 2023-24 में 29.94 करोड़ रुपए खर्च किए गए ।

भजनलाल सरकार ने प्राइवेट कंपनी रेडबर्ट प्राइवेट लिमिटेड से एमओयू

सरकारी जवाब में कहा गया है कि प्राइवेट कंपनी रेडबर्ट प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली से राज्य सरकार ने 5 जून, 2024 को एक एमओयू किया है जिसमें सरकार हेलीकॉप्टर लीज पर लेने के लिए कंपनी को सालाना 23.79 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी।

यह भी पढ़ें:राज्य पुलिस, जेल प्रहरी और वनरक्षक भर्ती में मिलेगा अग्निवीरों को आरक्षण