प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के 276 करोड़ रुपये का फ़्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस ने किया भुगतान

फ़्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस, Future Generali India Insurance
फ़्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस, Future Generali India Insurance

फ़्यूचर ग्रुप तथा वैश्विक बीमा कंपनी, जेनराली के संयुक्त उपक्रम की सामान्य बीमा शाखा, फ़्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (FGII) ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना (PMFBY) के 276 करोड़ रुपये के दावों का भुगतान किया।

ऋण लेने वाले 1,64,917 किसानों, तथा ऋण नहीं लेने वाले 85,460 किसानों को दावे की राशि से फायदा मिला

मुंबई । 19 मई, 2020: खुदरा कारोबार के स्वरूप को बदलने वाली दिग्गज कंपनी, फ़्यूचर ग्रुप तथा वैश्विक बीमा कंपनी, जेनराली के संयुक्त उपक्रम की सामान्य बीमा शाखा, फ़्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (FGII) ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना (PMFBY) के 276 करोड़ रुपये के दावों का भुगतान किया।

कंपनी ने कर्नाटक (बेलगावी, चामराजनगर, बागलकोट, रायचूर, रामनगर, तुमकुर, यादगीर), राजस्थान (अजमेर, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर, पाली, प्रतापगढ़), तथा महाराष्ट्र (अहमदनगर,बुलढाणा, नांदेड़, सतारा, यवतमाल) के जिलों में PMFBY से संबंधित दावों का भुगतान किया है। दावों के जरिए भुगतान की गई राशि से इन 3 राज्यों के 19 जिलों में ऋण लेने वाले 1,64,917 किसानों, तथा ऋण नहीं लेने वाले 85,460 किसानों को फायदा हुआ है। इनमें से 38,928 महिला किसानों ने डायरेक्ट बेनिफिशरी ट्रांसफर के जरिए 44.32 करोड़ रुपये की सहायता प्राप्त की।

प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के 276 करोड़ रुपये के दावों का फ़्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (FGII) ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान भुगतान किया।

इस अवसर पर, फ़्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के एमडी एवं सीईओ, श्री अनूप राउ ने कहा, “खेतों में काम करने वाले मजदूरों की कमी और आपूर्ति श्रृंखलाओं में बाधा उत्पन्न होने सेज्यादातर किसानों को अपनी फ़सल बेचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। परीक्षा की इसघड़ी में, फ़्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस ने दावों के निपटान की अपनी प्रक्रिया को और तेज़ बनाया, जिससे अब तक 2.5 लाख से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं।

यह भी पढ़ें-आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस ने राजस्थान में अपनी मौजूदगी को किया और मजबूत

प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना (PMFBY) के तहत पूरी अवधि के दौरान फ़सलों को शुरू से अंत तक होने वाले नुक़सान के खिलाफ बीमा कवरेज दी जाती है, जिसमें बुआई की तैयारी से लेकर कटाई के साथ-साथ उपज कम होने के कारण फ़सलों की खराब पैदावार जैसे नुक़सान शामिल हैं।

लॉकडाउन के दौरान PMFBY के दावों के भुगतान की राशि

राज्य/ऋतु लाभार्थी किसानों की संख्या दावों के भुगतानकी राशि

(करोड़ रुपये) कर्नाटक 9525 92.11 92.11
राजस्थान 142255 159.62 159.62
महाराष्ट्र 28597 23.96 159.62
कुल योग 250377 275.69 275.69

राज्य इन जिलों में दावों का भुगतान किया गया

कर्नाटक बेलगावी, चामराजनगर, बागलकोट, रायचूर,रामनगर तुमकुर, यादगीर

राजस्थान अजमेर, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर, पाली, प्रतापगढ़

महाराष्ट्र अहमदनगर, बुलढाणा, नांदेड़, सतारा, यवतमाल

अन्य लाभार्थी किसानों की संख्या 333