लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए 81 करोड रूपए किए स्वीकृत

jda
jda

पीडब्ल्यूसी की बैठक में हुआ निर्णय

जयपुर। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणाओं के अनुरूप एवं माननीय नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के विजन अनुसार जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर शहर में यातायात सुधारीकरण, सौंदर्यीकरण व पर्यटन सुविधाओं की डिजाईनिंग कार्य करवाया जा रहा है। जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में मंगलवार को आयोजित पीडब्ल्यूसी की बैठक में बजट घोषित कार्यो में से जयपुर शहर में ट्रेफिक समस्याओं का निदान करने, ट्रेफिक इनफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, सौंदर्यीकरण के प्रस्तावित प्रोजेक्ट – लक्ष्मी मंदिर तिराहे के लिए 81.26 करोड रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

जेडीसी ने बताया कि शहर में यातायात सुधार कार्यो के तहत लक्ष्मी मंदिर तिराहे के कार्याें की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। इस कार्य के तहत मुख्य टोंक रोड (गांधी नगर मोड से नेहरू बालोद्यान) पर अण्डरपास एवं एलिवेटेड लूप (नेहरू बालोद्यान) का निर्माण किया जाएगा। सब्जी मंडी रोड से टोक रोड़ तक लगभग 400 मीटर लम्बाई में दो लेन अण्डरपास बनाया जायेगा। जिससे वाहनों को गति के साथ सुगम आवागमन मिलेगा। टेªफिक सिग्नल को हटाने से टेªफिक बिना किसी रूकावट के मूव होगा। इस प्रोजेक्ट के निर्माण से लक्ष्मी मंदिर जंक्शन पर दुर्घटनाओं में कमी, यातायात की सुगम आवाजाही, यात्रा के समय में बचत, शहरी कला एवं शहरी विकास से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

बैठक में जेडीए की आवासीय योजना अनुपम विहार (फेज-1) में विद्युतीकरण के विभिन्न कार्यों हेतु 4.34 करोड़ रूपये एवं जोन-07 करधनी योजना में शेष रही सड़कों के नवीनीकरण हेतु 2.43 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

लालकोठी योजना स्थित विधायक नगर (पूर्व) की भूमि की रि-प्लानिंग के तहत निर्मित किये जाने वाले आवासों की उंचाई वर्तमान में प्रचलित बिल्डिंग बॉयलाज के अनुसार रखे जाने, लगभग 4-4.5 हजार वर्गमीटर में कंस्टीट्यूशनल क्लब बनाने, मौके पर स्थित पार्क को यथावत रखे जाने का निर्णय लिया गया। योजना की कुल भूमि लगभग 16 हजार वर्गमीटर है। इस योजना में लगभग 200 वर्गमीटर तक के भूखण्डों की नीलामी की जायेगी।

वेस्ट-वे हाईट्स (ट्रक टर्मिनल) में मैन अजमेर रोड पर स्थित भूखण्डों का भू-उपयोग व्यावसायिक किये जाने एवं मैन अजमेर रोड से अन्दर के ग्रुप हाउसिंग भूखण्डों का भू-उपयोग मिक्स यूज निर्धारित किये जाने का निर्णय लिया गया।

जोन-02 में ग्राम बस्सी सीतारामपुरा मंे प्रस्तावित योजना अम्बा नगर के मानचित्र का अनुमोदन किया गया।

जोन-06 में लोहामण्डी योजना के क्रियान्वयन बाबत मंत्रीमण्डलीय एम्पावर्ड कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णय के क्रम में योजना मानचित्र का रिविजन व डवलपमेंट प्लान की सड़कों की रि-एलाईन्मेंट कर योजना की रि-प्लानिंग हेतु आमजन से आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित किये जाने का निर्णय लिया गया।

जोन-12 में जेडीए की हाथोज करधनी विस्तार योजना के डी ब्लॉक में संशोधन, पूर्वी दिशा की ओर जेडीए स्वामित्व की खसरा संख्या 61 की आंशिक भूमि पर आवासीय भूूखण्ड सृजित कर योजना में सम्मिलित करते हुए पार्ट प्लान का अनुमोदन किया गया। जिससे जिन भूखण्डधारियों को रास्ते की भूमि होने के कारण भूखण्डों का लम्बे समय से कब्जा नहीं मिल पाया था उन्हें इस निर्णय से राहत मिलेगी और भूखण्डों का कब्जा मिल सकेगा।

ग्राम सरना चौड तहसील जयपुर में जेडीए स्वामित्व की भूमि पर घुमन्तु/अर्द्ध घुमन्तु विमुक्त जातियों के लोगों को 50 वर्ग गज के भूखण्ड के आवंटन हेतु सरना चौड आवासीय योजना सृजित कर मानचित्र का अनुमोदन किया गया। प्रस्तुत मानचित्र में कॉमन वर्क स्पेस के स्थान पर कॉमन फैसिलिटी एण्ड स्कील डवलपमेंट सेन्टर रखे जाने का निर्णय लिया गया।