आरएसजीएल ने अपनाया ई-फाइलिंग सिस्टम, राजकाज पोर्टल से संचालित होंगी पत्रावलियां

आरएसजीएल

आरएसजीएल बना डिजिटल भारत का हिस्स, राजकाज पोर्टल पर कार्य करने का दिया प्रशिक्षण

जयपुर। भारत सरकार के गैल गैस और राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस आरएसजीएल अब राजस्थान सरकार के राजकाज पोर्टल से जुड़कर ई-फाइलिंग सिस्टम पर आ़ गया है। राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने कहा कि संस्था के कार्यों के त्वरित निस्तारण और पेपरलेस व्यवस्था में राजकाज पोर्टल महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आरएसजीएल राजकाज पोर्टल पर आने के साथ ही डिजिटल भारत का हिस्सा बन गया है।

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विशेषज्ञों ने गुरुवार को खनिज भवन में आरएसजीएल के कार्मिकों को राजकाज पोर्टल के उपयोग के संबंध में प्रशिक्षण दिया।एमडी रणवीर सिंह ने कहा कि पत्रावलियों के निष्पादन में समय सीमा का ध्यान रखना जरुरी है। ई-प्लेटफार्म पर कार्य करने से पारदर्शिता, त्वरित निस्तारण, कागज व समय की बचत और दस्तावेजों की ई-फाइलिंग संभव हो पाती है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीजीएम मार्केटिंग विवेक रंजन, डीजीएम सीएनपी विवेक श्रीवास्तव डीएम आईटी गगनदीप राजोरिया, सीएफओ दीप्तांशु पारीक, सलाहकार रविशंकर अग्रवाल, पी आर प्रभारी श्री राजेन्द्र शर्मा ने हिस्सा लिया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोटा डीजीएम आनन्द आर्य, सीपी चौधरी, डिप्टी मैनेजर अविनाश, प्रशांत व अन्य कार्मिकों ने भी वर्चुअली हिस्सा लिया।

Advertisement