रूबीना पंवार ने वुशू चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

जोधपुर। मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अधीन संचालित कमला नेहरू नगर स्थित फिरोज खान मेमोरियल गल्र्स सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय की छात्रा रूबीना पंवार ने गत तेईस से छब्बीस सितम्बर को जोधपुर के ओसिया में हुए ‘पन्द्रहवें राजस्थान जुनियर बाॅयज एण्ड गल्र्स वुशू चैम्पियनशिप 2021-22‘ में सिल्वर मेडल हासिल किया।

जोधपुर वुशू एसोसियेशन द्वारा राजस्थान वुशू एसोसियेशन एवं पीएम इन्टरनेशनल के सहयोग से यह चैम्पियनशिप आयोजित की गई। वुशू कोच विनोद आचार्य ने रूबीना को जीत की बधाई दी।

सिल्वर मेडल प्राप्त करने के उपलक्ष में सोसायटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद अतीक ने रूबीना का मैनेजमेंन्ट आॅफिस में सम्मान किया। इस मौके पर सोसायटी सदस्य मोहम्मद रमजान, फिरोज खान गल्र्स स्कूल कैम्पस शबाना टाक, पीटीआई अरूणा सोलंकी एवं एएनओ सुमेरा खान उपस्थित रही।

यह भी पढ़े-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उपचुनावों में प्रचार से दौरों की करेंगे शुरूआत