RUHS नर्सिंग परीक्षा पेपर लीक मामला: सहायक रजिस्ट्रार का PA और कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार, 35 छात्रों से पूछताछ

RUHS Nursing exam paper leak case
RUHS Nursing exam paper leak case

जयपुर। साइबर थाना पुलिस ने RUHS नर्सिंग इंटरनल सेमेस्टर परीक्षा पेपर लीक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों में एक सहायक रजिस्ट्रार का PA और दूसरा नर्सिंग कॉलेज का कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल।
35 छात्रों को राउंडअप कर पुलिस कर रही पूछताछ, 30 से 35 छात्रों को बेचा गया था पेपर।
हाथ से लिखी पेपर की कॉपी लीक कर छात्रों को बेची गई थी, जिसमें MCQs शामिल नहीं थे।RUHS से संबद्ध कई नर्सिंग कॉलेजों से भी शिकायतें मिलीं, मामला गंभीर।

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर थाना ने बड़ी सफलता हासिल की है।राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) की नर्सिंग सेमेस्टर इंटरनल परीक्षा का पेपर लीक कर छात्रों को सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।इसमें एक सहायक रजिस्ट्रार का पर्सनल असिस्टेंट (PA) और एक नर्सिंग कॉलेज का कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल है।

पुलिस जांच में खुलासा: 35 छात्रों को बेचा गया पेपर:एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया: पुलिस को सूचना मिली थी कि RUHS से संबद्ध नर्सिंग कॉलेजों की इंटरनल परीक्षा का पेपर लीक हुआ है।कई छात्रों के पास हाथ से लिखी कॉपी मिली, जिसमें संभावित प्रश्न शामिल थे। पुलिस ने तकनीकी इनपुट के आधार पर शुक्रवार शाम को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

अन्य कॉलेज भी जांच के दायरे में:इस मामले की शिकायत केवल एक कॉलेज तक सीमित नहीं थी:RUHS से संबद्ध कई नर्सिंग कॉलेजों से भी पेपर लीक की शिकायतें मिलीं।पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि लीक का नेटवर्क कितना बड़ा है।