कृष्णा के कपिल शर्मा शो में नहीं लौटने की अफवाहों पर विराम

कृष्णा अभिषेक
कृष्णा अभिषेक

फिर सपना दीदी बनकर गुदगुदाएंगे गोविंदा के भांजे

मुंबई। द कपिल शर्मा शो को अलविदा कह चुके हिन्दी फिल्मों के अभिनेता गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने शो में कभी नहीं आने की अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है। अफवाह थी कि सितंबर में शो छोड़ चुके कृष्ण अब कभी वापसी नहीं करेंगे। कहा जा रहा था कि कपिल से हुई अनबन के बाद कृष्ण शो छोडऩे को मजबूर हुए थे। बात यह भी सामने आई कि कम पैसे मिलने के कारण कृष्णा ने शो से दूरी बना ली। अब खुद कृष्णा ने साफ कह दिया है कि वे जल्द कपिल शर्मा शो में वापसी करेंगे।

बंद नहीं होगा शो

कृष्णा अभिषेक
कृष्णा अभिषेक

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और चहेता द कपिल शर्मा शो बीते कुछ दिन से सुर्खियों में बना हुआ है। कुछ दिन पहले कपिल शर्मा के इस शो को लेकर रिपोर्ट आई कि यह जून के महीने में कुछ समय के लिए बंद होने जा रहा है। हालांकि, कॉमेडियन ने खुद इस अफवाह पर साफ किया कि अभी इसे लेकर कुछ भी फाइनल नहीं है। वहीं, इसका हिस्सा रहे कृष्णा अभिषेक भी बीते लंबे समय से हेडलाइंस का हिस्सा बन रहे हैं। हर किसी की नजरें इस पर टिकी हुई हैं कि क्या कृष्णा शो से वापस जुड़ेंगे या नहीं। इसी असमंजस को दूर करते हुए खुद कृष्णा ने बड़ा बयान दे दिया है, जिसे जानकर उनके फैंस फूले नहीं समा रहे हैं।

सितंबर में कृष्णा ने कहा था अलविदा

कृष्णा अभिषेक
कृष्णा अभिषेक

पिछले साल के सितंबर महीने में कृष्णा अभिषेक ने द कपिल शर्मा शो को अलविदा कह दिया था, जिसने कॉमेडियन-एक्टर के फैंस का दिल तोड़ दिया। हालांकि, अब खुद कृष्णा ने फैंस को खुशखबरी सुनाई है। कॉमेडियन वापस से सपना दीदी बनकर शो में लौटने को तैयार हैं। इस खबर के वायरल होते ही कृष्णा के फैंस खुशी से झूम उठे हैं।

इस बात को लेकर छोड़ा था शो

कृष्णा अभिषेक के द कपिल शर्मा शो से अलग होने के बाद कई रिपोट्र्स सामने आईं। कभी यह कहा गया कि कृष्णा और कपिल के बीच मनमुटाव हो गया है। तो कभी कॉमेडियन के फीस को लेकर रिपोर्ट आई कि शो के मेकर्स उन्हें मुंहमांगी कीमत नहीं दे पा रहे हैं, जिसकी वजह से वह वापस इससे नहीं जुड़ेंगे। हालांकि, अब कृष्णा ने खुद इससे जुडऩे की पुष्टि कर दी है। कृष्णा अभिषेक ने द कपिल शर्मा शो से वापस जुडऩे को लेकर एक लीडिंग टैब्लॉयड से बात की है, जिसमें उन्होंने कहा है, यह हृदय परिवर्तन नहीं बल्कि कॉन्ट्रैक्ट परिवर्तन है। कॉन्ट्रैक्ट में फीस सहित कई बाधाएं थीं, लेकिन सभी मुद्दों का समाधान कर लिया गया है। शो और चैनल परिवार की तरह हैं, और मुझे वापस आकर खुशी हो रही है।

फिर धमाकेदार एंट्री लेंगे गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक

कृष्णा अभिषेक ने यह भी साफ किया कि इस शो से उनका पुराना रिश्ता है और वह सपना के किरदार में वापस से धमाकेदार एंट्री लेने जा रहे हैं। साथ ही कॉमेडियन ने उन दर्शकों का भी आभार जताया है जो उनके शो में लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इतना ही नहीं कृष्णा ने कपिल की भी तारीफ की है, साथ ही रिपोर्ट है कि वह 24 अप्रैल यानी आज से ही शो की शूटिंग शुरू कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री गहलोत ने महंगाई राहत कैंप का किया शुभारंभ

Advertisement