
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दिल दहला देने वाला वाक्या
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में जुल्म की इंतहां हो गई। पंजाब प्रांत के तुलंबा इलाके से दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है। यहां मदरसे से किताबें चुराने के आरोप में दो अनाथ बहनों पर जुल्म ढाया गया। इसके बाद उनकी उंगलियां जला दी गईं।
पीड़ित लड़कियों की मां ने आरोप लगाया कि मुदस्सिर और मकसूद नाम के व्यक्तियों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनकी बेटियों पर अत्याचार किया। लड़कियों को एक तंबू में ले जाया गया। रस्सियों से बांधकर लटका दिया गया। महिला का दावा है कि हमलावरों ने बाद में उसे और लड़कियों को पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित लड़कियों की मां ने दावा किया कि पुलिस ने मुझे और मेरी बेटियों को गैर-मेडिकल जांच की गारंटी पर रिहा कर दिया।
पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
महिला ने पाकिस्तान पुलिस अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया है और जोर दिया है कि उनकी बेटियों की मेडिकल जांच और न्याय जरूरी है। डीएसपी सलीम रथ ने पुष्टि की है कि लड़कियों पर मदरसे से किताबें चुराने और उन्हें किसी और को देने का आरोप है। उन्होंने उल्लेख किया कि घटना कुछ दिन पहले हुई थी और आश्वासन दिया कि वह फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
पाकिस्तान में होते रहते हैं लड़कियां पर जुल्म
गौरतलब है कि इससे पहले भी कट्टरपंथियों द्वारा लड़कियों पर जुल्म की खबरें सामने आती रहती हैं। ये कट्टरपंथी लड़कियों की पढ़ाई का विरोध करते हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तान में कई बार लड़कियों के कॉलेज और स्कूलों पर हमले भी किए गए हैं। सरकार इन कट्टरपंथियों पर कार्रवाई का दावा तो करती है लेकिन हकीकत कुछ और है। सरकार भी कार्रवाई के दौरान इन कट्टरपंथियों के प्रति नरम रुख अपनाती है।
यह भी पढ़ें:आइजोल में भारी बारिश के कारण ढह गई खदान, 13 की मौत