सबा आज़ाद ने ऋतिक रोशन के साथ शेयर की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद
ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद

ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद अपने रिश्ते को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेत्री ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ऋतिक के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा की, जो देखते ही देखते वायरल हो गयी। तस्वीरों में, सबा पीले रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं।

वहीं अभिनेता काले रंग के कुर्ते-पजामे में नजर आ रहे हैं। दोनों एक दूसरे की बाहों में बाहें डालकर तस्वीरों के लिए पोज दे रहे हैं। बता दें, ऋतिक और सबा ने हाल ही में प्रोडूसर मधु मंटेना की शादी साथ में अटेंड की थी। उस दौरान दोनों इन कपड़ों में नजर आये थे। तस्वीरें अभिनेत्री ने आज यानि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जोड़े के चाहने वाले लोगों को उनकी ये लेटेस्ट तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं।

ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। फैंस के साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी जोड़े की तस्वीरों पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, ‘खाली पीली टैक्सी, ऋतिक भाई सेक्सी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘आप दोनों एक दूसरे के साथ कितने क्यूट लग रहे हो।’ एक अन्य ने कमेंट में लिखा, ‘तस्वीर देखकर मेरे चेहरे पर मुस्कान आ गयी।’ इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया यूजर्स दिल वाले इमोजी तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें शुरुआती टेस्ट में इंग्लैंड ने लंच तक तीन विकेट पर 124 रन बनाये