पायलट के बगावती तेवर जारी, दोपहर तक साफ हो जाएगी पूरी तस्वीर

ashok gehlot and sachin pilot
ashok gehlot and sachin pilot

जयपुर । राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर लगातार खतरा बना हुआ है, क्योंकि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि अशोक गहलोत को 109 विधायकों का समर्थन प्राप्त है ओर सरकार पूरी तरह सुरक्षित है। अशोक गहलोत ने सभी विधायकों को जयपुर तलब किया है। सरकार कितनी मजबूत है यह स्थिति दोपहर तक साफ हो जाएगी। उधर, अविनाश पांडे ने कहा है कि जो विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी।

राजस्थान की गहलोत सरकार संकट को लेकर दोपहर तक साफ हो जाएगी पूरी तस्वीर

राज्य के परिवाहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली गए विधायकों के संपर्क में हैं। सचिन पायलट हमारे प्रदेश अध्यक्ष हैं। अगर कोई विधायक उनके साथ गया है तो इसका मतलब यह नहीं है कि अशोक गहलोत के खिलाफ गया है। उनमें से ज्यादातर लोगों से मुख्यमंत्री ने बातचीत कर ली है। हालांकि बीजेपी सरकार को गिराने में लगी हुई है। मगर मुख्यमंत्री सभी परिस्थितियों पर नजर रखे हुए हैं। उधर, सचिन पायलट ने यह कहते हुए तूफान ला दिया था कि मैं विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होऊंगा और सरकार अल्पमत में है।

यह भी पढ़ें- सरकार गिराने की सियासी, गहलोत बोले-भाजपा हमारे विधायक तोड़ने में लगी

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी लगातार पैसे लेकर संपर्क कर रही है। मगर उनको सफलता नहीं मिल पा रही है। वहीं इस बीच, राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की तरफ से कांग्रेस विधायकों, सीएम, डिप्टी सीएम को नोटिस भेजे जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सफाई दी है।

वहीं राज्य के खेलमंत्री वह सबसे युवा विधायक अशोक चांदना ने कहा, लोगों को उन विधायकों से सबक लेना चाहिए जिन्होंने मध्य प्रदेश में कांग्रेस छोड़ दी, वे महीनों तक बेकार बैठे रहे और अब उन्हें मंत्री बनाया गया है क्योंकि चुनाव नजदीक हैं। वे चुनाव और मंत्री पद खो देंगे। लोगों को इसके बारे में सोचना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के विधायक रोहित बोहरा ने कहा, हम व्यक्तिगत कारणों से दिल्ली गए थे, अगर मीडिया कहता है कि हम इस वजह से वहां गए हैं, तो यह हमारी समस्या नहीं है। हम किसी विवाद का हिस्सा नहीं बनना चाहते। हम कांग्रेस के सैनिक हैं और अपनी अंतिम सांस तक पार्टी के साथ रहेंगें।

वहीं कांग्रेस विधायक दानिश अबरार ने कहा, सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और मैं राज्य पार्टी इकाई का सचिव हूं, इसलिए सचिन पायलट से मेरी मुलाकात एक रूटीन मीटिंग है, चेतन डूडी, रोहित बेहरा और मैं भाजपा से संपर्क नहीं कर रहे हैं।