
जयपुर। सचिन पायलट राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कोविड-19 के सम्बन्ध में प्रदेश एवं संभाग स्तर पर संचालित कन्ट्रोल रूम के प्रतिनिधियों तथा संभाग मुख्यालय के जिलाध्यक्षों से वार्ता कर कन्ट्रोल रूम के कार्यों की समीक्षा की।
सचिन पायलट ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से लड़ने हेतु राशि आवंटित की
इस अवसर पर संभाग तथा जिला प्रभारियों ने पायलट को संभाग व जिला स्तर पर संचालित कन्ट्रोल रूम की गतिविधियों तथा प्राप्त सुझावों एवं समस्याओं से अवगत कराया।
पायलट ने कहा कि राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते हमारा दायित्व है कि हम इस विपदा के समय में आमजन को अधिकाधिक सहयोग प्रदान करें।
सचिन पायलट ने कन्ट्रोल रूम के कार्यों की समीक्षा की
आमजन को राशन, चिकित्सा एवं अन्य सुविधाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने में प्रशासन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों आदि का सहयोग लेने के साथ ही अपने स्तर पर भी प्रयास करें।
सचिन पायलट की वीडियो कांफ्रेंस में जिलाध्यक्षों मौजूद रहे
चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टॉफ को चिकित्सा एवं सर्वे के कार्यों में सहयोग करने हेतु आमजन को प्रेरित करें। उन्होंने प्रभारियों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये सुझावों एवं समस्याओं से प्रशासन को अवगत करवाकर उनका शीघ्र निराकरण किया जायेगा।
वीडियो कांफ्रेंस में अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, जयपुर जोधपुर तथा बीकानेर के जिलाध्यक्षों सहित प्रदेश तथा संभाग स्तरीय कन्ट्रोल रूम के प्रतिनिधि मौजूद रहें।