
जोधपुर/न्यूयॉर्क । अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में 3 नवंबर को इंडो -अमेरिकन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स की ओर से बिज़नेस समिट का आयोजन किया गया है जिसमें चुनिंदा बिज़नेस लीडर में से एक जोधपुर मूल के तथा दुबई प्रवासी एवं एस एस ग्लोबल मर्चेंटस के कार्यकारी निदेशक सचिन पुरोहित ने भी भाग लिया। उन्होंने सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किये है।
उन्हें उत्कृष्ट व्यावसायिक उपलब्धि के सम्मान में और भारत-अमेरिकी सामाजिक-आर्थिक संबंधों के द्विपक्षीय सुदृढ़ीकरण की दिशा में योगदान के लिए इंडो-अमेरिकन लीडरशिप अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया।
पिछले दो दशक से देश विदेश में भी कई बिज़नस कार्यक्रम कर चुकीं इंडियन एचीवर्स फ़ोरम ने इस बार इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के साथ मिलकर अमेरिका में यह कार्यक्रम आयोजित किया है। व्यवसायिक जगत में ऊंचाइयों पर पहुँचने वाले कई उद्यमियों को इस कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया । लगभग 50 बिज़नस लीडर्स अलग अलग क्षेत्र से इसमें अपनी भागीदारी निभाई।
जोधपुर मूल के तथा दुबई में बसे युवा उद्यमी सचिन पुरोहित यूके स्थित एस एस ग्लोबल मर्चेंटस के कार्यकारी निदेशक है तथा कमोडिटी प्रोडक्ट में अपनी अच्छी पकड़ रखते हैं। वे 9 नवंबर तक अमेरिका में रह कर विभिन्न प्रवासी राजस्थानियों से मुलाक़ात करेंगे। वहां रहकर वे अमेरिका में अपनी भावी व्यवसायिक योजनाओं को मूर्त रूप देंगे।