सैफ अली खान आने वाली फिल्म में आदिपुरूष में विलेन का रोप निभाएंगे

कुछ हफ्ते पहले अनाउंस हुई फिल्म आदिपुरूष में एक और डेवलपमेंट हुआ। वो ये कि ओम राउत के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में विलेन के रूप में सैफ अली खान नजर आएंगे। फिल्म में वो लंकेश यानी रावण की भूमिका में होंगे, जबकि राम के रोल में प्रभास दिखेंगे। ओम राउत को बतौर डायरेक्टर पहला मौका देने वाले अजय देवगन को ओम ने क्यों कास्ट नहीं किया, इसको लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था। ये भी कहा गया कि दोनों के बीच अनबन भी हो गई है, हालांकि हकीकत कुछ और ही है।

अजय देवगन के पास नहीं थीं तारीखें

अजय देवगन के करीबियों ने बताया कि अजय के पास अगले तीन साल तक डेट्स नहीं हैं। उन्हें भुज: प्राइड ऑफ इंडिया, मैदान, गंगूबाई, गोलमाल 5 और सिंघम की अगली किश्त पूरी करनी है। साथ ही आदिपुरूष के प्रोड्यूसर-पार्टनर फिल्म को बड़े स्तर पर कई लैंग्वेजेज में बनाना चाहते थे। लिहाजा ओम राउत ने नॉर्थ इंडिया में भी पॉपुलर प्रभास को कहानी पिच की। उन्हें कहानी पसंद आई और वो बोर्ड पर आ गए।

रामोजी फिल्मसिटी में हो सकती है शूटिंग

आदिपुरूष की शूटिंग हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में होगी। वो इसलिए कि मुंबई की फिल्म सिटी या बाकी लोकेशनों पर उनके नजदीकी कैंपस में होटल नहीं हैं, जहां सभी कास्ट और क्रू एक ही जगह पर क्वारैंटाइन रहकर फिर लोकेशन पर जाकर शूट कर सकें। जैसे बेलबॉटम वाले इन दिनों ग्लासगो में कर पा रहे हैं।

होगा तान्हाजी वाला वीएफएक्स एक्सपीरिएंस

उधर, ओम राउत के करीबियों ने बताया कि आदिपुरूष में तान्हाजी के मुकाबले ज्यादा वीएफएक्स रहेंगे। इसको लेकर ओम राउत प्रेशर में नहीं हैं। वो इसलिए कि तान्हाजी की शूट के दौरान उन्हें वीएफएक्स का काफी अनुभव हो चुका है, जो वे इस प्रोजेक्ट पर आजमाएंगे।

सैफ और प्रभास की तारीखों का मिलन

प्रभास के अपोजिट रावण के रोल के लिए मेकर्स को सधे हुए कलाकार की दरकार थी। तान्हाजी के चलते ओम राउत और सैफ के संबंध अच्छे हैं। ऐसे में ओम के इस ऑफर को सैफ मना नहीं कर सके। यहां तक कि ओम राउत ने सैफ के उस बयान को भी नजरअंदाज कर दिया, जो उन्होंने तान्हाजी की रिलीज के बाद दिया था कि फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ हुई थी। ट्रेड पंडितों का कहना है कि सैफ अच्छे एक्टर हैं, पर उनके कैलिबर के स्तर के प्रोजेक्ट उन्हें नहीं मिल रहे हैं। तान्हाजी के अलावा उनके पास कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं था। इसलिए भी उन्होंने यह करना स्वीकारा।