
जयपुर । अवैध खनन रोकने की मांग को लेकर संत विजयदास के आत्मदाह के बाद राजस्थान में राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोपों का दौर गर्म हो गया है। एक तरफ भाजपा संत की मौत का जिम्मेदार कांग्रेस को बता रही है, वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह अवैध खनन का प्रकरण वर्ष 2004 में भाजपा की सरकार के समय से चलता आ रहा है।

इधर, भाजपा की उच्च स्तरीय कमेटी के सदस्य प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह और कमेटी के सदस्य रविवार दोपहर भरतपुर जिले के पसोपा गांव में पहुंचे। कमेटी ने संतों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद कमेटी आदिबद्री मंदिर पहुंची और वहां भी अवैध खनन को लेकर बातचीत की। शाम को कमेटी सदस्य उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले में मान मंदिर पहुंचे और स्वर्गीय संत विजय दास को पुष्पांजलि अर्पित की। कमेटी अपनी रिपोर्ट दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपी जाएगी।
यह भी पढ़ें पंचतत्व में विलीन हुए आत्मदाह करने वाले संत विजय दास
कमेटी में राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के साथ सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद सत्यपाल सिंह, उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक और सांसद बृजलाल यादव शामिल हैं।