जर्मनी की मर्सिडीज बेंज के बिक्री में आया उछाल

मर्सिडीज बेंज
मर्सिडीज बेंज

दर्ज की गई 4.44% की बढ़ोतरी

भारत में देशी-विदेशी लग्जरी कारों की माँग लगातार बढ़ती जा रही है। विशेष रूप से भारतीय अमीर युवा इन कारों को लेना पसन्द करते हैं। लग्जरी कारों में भारत में उपलब्ध मर्सिडीज बेंज अपने आकर्षक फीचर्स और डिजाइन के चलते पहली पसन्द बनी हुई है। भारत में मर्सिडीज-बेंज की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में मर्सिडीज-बेंज की बिक्री में 4.44 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जर्मनी की लग्जरी कार मेकर ने पिछले वित्त वर्ष कुल 18,928 गाड़ियों की बिक्री की।

कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी मीडिया से साझा करते हुए कहा कि उसकी बेची गई प्रत्येक 4 में से 1 कार की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा थी। हालांकि, इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में मर्सिडीज-बेंज इंडिया की बिक्री में 11.8 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गई।

अगले तीन सालों में कम्पनी भारत में करेगी 450 करोड़ का निवेश

पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी ने कुल 4775 गाड़ियां बेचीं। जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने कुल 5412 गाड़ियों की बिक्री की थी। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ संतोष अय्यर ने पत्रकारों को बताया कि कंपनी को उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो दर में कटौती से मांग बढ़ाने में मदद मिलेगी। कंपनी के फ्रेंचाइजी पार्टनर उभरते और मौजूदा महानगरों में ब्रांड की मौजूदगी बढ़ाने के लिए अगले तीन साल में 450 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं।