
वर्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के आधिकारिक नंबर पर भेजा गया धमकी भरा मैसेज
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। ताजा मामले में यह धमकी वॉट्सऐप के जरिए वर्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के आधिकारिक नंबर पर भेजी गई। धमकी भरे इस मैसेज में सलमान खान को उनके घर पर मारने और उनकी गाड़ी को बम से उड़ाने की बात कही गई है। वर्ली पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, संदिग्ध व्यक्ति ने यह धमकी अज्ञात नंबर से भेजी है, जिसे अब ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, “सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई जोखिम नहीं लिया जा रहा है। सलमान खान के आवास ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
इससे पहले भी सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियाँ मिल चुकी हैं, खासतौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी धमकियों के बाद से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। अब एक बार फिर आई इस धमकी ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।