संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे सलमान, अपनी एंट्री से लूटी महफिल

Salman Khan
Salman Khan

अभिनेता सलमान खान बीती रात मुंबई में अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी की जन्मदिन पार्टी में नजर आए। इस मौके पर उनका अंदाज़ कुछ गंभीर और शांत दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर सलमान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कड़े सुरक्षा घेरे के बीच पार्टी में एंट्री करते नजर आ रहे हैं। उनके चारों ओर बॉडीगार्ड्स की भारी तैनाती थी, जिससे उनकी मौजूदगी का रुतबा साफ झलक रहा था। पार्टी में सलमान ने कुछ फैन्स से भी मुलाकात की, जिनमें एक नन्हा बच्चा भी शामिल था। सलमान का बच्चों के प्रति स्नेह भरा अंदाज़ एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया।

 

सलमान जल्द ही अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे। ‘बैटल ऑफ गलवान’ 2020 में गलवान घाटी में हुए वास्तविक संघर्ष पर आधारित है, और सलमान फिल्म में भारतीय सेना के बहादुर कर्नल संतोष बाबू की भूमिका निभाते दिखाई देंगे।