सलमान खान को हुआ डेंगू, बिग बॉस की शूटिंग रोकी

सलमान खान
सलमान खान

फिलहाल करण जौहर करेंगे शो को होस्ट

बॉलीवुड के भाईजान यानी अभिनेता सलमान खान को लेकर जानकारी सामने आई थी कि उन्हें डेंगू हो गया है। अभिनेता की तबीयत खराब होने के चलते उनके शूट को भी कैंसिल कर दिया गया था। ये खबर सुनने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए थे। अब इसी बीच सलमान खान की हेल्थ के बारे में जानकारी भी सामने आई है, जो उनके फैंस के लिए राहत भरी खबर है।

सलमान खान
सलमान खान

सलमान खान की हेल्थ को लेकर सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, दबंग खान धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं और उनकी तबीयत पहले से बेहतर है। शूट रोकने के साथ ही अभिनेता दिवाली पार्टी में भी दिखाई नहीं दिए। जानकारी है कि वह अपने घर पर रहकर आराम कर रहे हैं।

सलमान खान तबीयत खराब होने की वजह से निर्माता-निर्देशक करण जौहर अब बिग बॉस के आगामी एपिसोड को होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं, लेकिन भाई जान भी जल्दी ही शो में वापसी करेंगे। रिपोट्र्स की मानें तो 25 अक्टूबर से वह सेट पर वापस आ जाएंगे और शूटिंग शुरू करेंगे।

सलमान खान
सलमान खान

बात करें वर्क फ्रंट की तो सलमान बिग बॉस 16 को होस्ट करने के साथ ही अपनी आगामी फिल्मों टाइगर 3 और किसी का भाई किसी की जान को लेकर व्यस्त हैं। हाल ही में इन फिल्मों की रिलीज डेट भी बदली गई है, जिसके मुताबिक, टाइगर 3 के दिवाली 2023 पर रिलीज किया जाएगा जबकि किसी का भाई किसी की जान ईद 2023 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में नहीं थम रहा हिन्दुओं पर अत्याचार