59 के हुए सलमान खान , परिवार संग दिखे ‘भाईजान’

Salman Khan turns 59, 'Bhaijaan' seen with family
Salman Khan turns 59, 'Bhaijaan' seen with family

मुंबई । बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान शुक्रवार को 59 साल के हो गए। अभिनेता ने परिजनों के बीच अपना जन्मदिन मनाया। इस जश्न से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं।

सलमान खान के फैनक्लब ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को साझा किया, जिसमें से एक में सलमान खान केक काटते हुए नजर आए।

दूसरी तस्वीर में सलमान अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ पोज देते दिखे। वहीं, वीडियो में उनके बहनोई आयुष शर्मा और अभिनेता की खास दोस्त यूलिया वंतूर भी जश्न में दिखीं।

बता दें, सलमान खान के 59वें जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को रिलीज होने वाला ‘सिकंदर’ का टीजर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की वजह से टल चुका है। टीजर की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।

एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में तैयार एक्शन-थ्रिलर का टीजर अब 28 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर ऑनलाइन प्रीमियर के लिए तैयार है। यह जानकारी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के आधिकारिक एक्स हैंडल द्वारा दी गई।

नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के अनुसार, “हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन के मद्देनजर, हमें यह घोषणा करते हुए खेद है कि सिकंदर के टीजर की रिलीज को टाल दिया गया है। अब यह 28 दिसंबर की सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर सामने आएगा।

साजिद नाडियाडवाला ने आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ का हाल ही में सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया था।

साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म का निर्माण किया है। वहीं, एआर मुरुगादॉस ने निर्देशन किया है। सलमान खान की फिल्म को एक्शन, ड्रामा और इमोशन का मिश्रण बताया जा रहा है।

शुक्रवार को केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की, जिनका 26 दिसंबर को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया ।