
बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जो देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया है। सलमान खान ने आधी रात को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास पोस्ट साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया है। इस पोस्ट में वह ब्लू टी-शर्ट पहने बेहद स्टाइलिश अंदाज में पोज़ देते नजर आ रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने एक प्रेरणादायक संदेश भी लिखा है। सलमान ने कैप्शन में लिखा, “मेहनत करो सही दिशा में। उन्हीं पर वो मेहरबान और बनाएगा उन्हीं को उनके हुनर का पहलवान।
सलमान की इस पोस्ट में पीछे एक टेबल पर उनका ही एक पोस्टर रखा नजर आ रहा है। इसी पोस्टर को देखकर फैंस कयास लगाने लगे कि यह शायद उनकी आने वाली फिल्म का है।
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “भाई की नई फिल्म का हिंट मिल गया फोटो में!” वहीं कई अन्य फैंस भी पोस्टर को लेकर कयास लगाते नजर आए कि सलमान जल्द ही किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा कर सकते हैं।