चेन्नई टीम के सैम कुरेन ने की धोनी की तारीफ, खुद को धोनी से पहले भेजने के फैसले से हैरान थे कुरेन

अबुधाबी। इंग्लैंड के आलराउंडर सैम कुरेन ने कहा है कि वह यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में उन्हें अपने से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजने के चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कप्तान जीनियस महेंद्र सिंह धोनी के फैसले से हैरान थे। टूर्नामेंट के पहले मैच में 22 साल के इस आलराउंडर ने सीएसके की पांच विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई।

प्रभावी गेंदबाजी करने के बाद कुरेन ने सिर्फ छह गेंद में 18 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की। चौथे विकेट के रूप में रविंद्र जडेजा के आउट होने के बाद धोनी ने सभी को हैरान करते हुए कुरेन को अपने से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा जबकि टीम को 17 गेंद में 29 रन की जरूरत थी।

कुरेन ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो मैं हैरान था कि मुझे बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। वह (धोनी) जीनियस है और बेशक उसने कुछ सोचकर ही ऐसा किया होगा।

उन्होंने कहा, हमने उस ओवर (18वें ओवर) को निशाना बनाया और मैं छक्का जडऩे या आउट होने की मानसिकता के साथ गया था। कभी कभी यह काम कर जाता है और कभी नहीं। स्वदेश में सीमित ओवरों की श्रृंखला में हिस्सा लेने के बाद इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के अन्य खिलाडिय़ों के साथ इसी हफ्ते यूएई पहुंचे कुरेन ने हालात में बदलाव पर भी बात की।

उन्होंने कहा, काफी अलग हैं (हालात)। मैं इंग्लैंड की टीम के साथ जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहने का आदी था। लेकिन आईपीएल में बड़ी संख्या में दर्शकों को देखने के आदी हैं तो यह कुछ अलग था। मैं काफी लोगों से नहीं मिला और एक दिन पहले आने के बाद आज सीधे टीम बस में था। यह अच्छी चीज थी।

Advertisement