
साउथ इंडस्ट्री की सुपरस्टार अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने एक्टिंग से एक साल का ब्रेक ले लिया है। ये फैसला अभिनेत्री ने अपनी बीमारी की वजह से लिया है। अभिनेत्री करियर से ब्रेक लेकर अमेरिका जाएंगी, जहाँ वह अपनी बीमारी ‘मायोसिटिस’ का इलाज कराएंगी। बता दें, सामंथा ने सिटाडेल की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके अलावा उन्होंने अपने बचे हुए काम भी निपटा लिए हैं, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है। अभिनेत्री ने बीते दिनों इस बात की घोषणा की।
सामंथा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में सिटाडेल के सेट पर अपने आखिरी दिन की तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘यह #CitadelIndia का समापन है। जब आप जानते हैं कि क्या होने वाला है तो ब्रेक बिल्कुल भी बुरी बात नहीं लगता। @rajanddk @mensit परिवार, मुझे नहीं पता था कि मुझे इसकी आवश्यकता है। मुझे हर लड़ाई लड़ने में मदद करने और कभी भी मेरा साथ नहीं छोड़ने के लिए धन्यवाद।’
एक्टिंग से ब्रेक लेने की घोषणा करने के बाद सामंथा रुथ प्रभु ने अपने दोस्तों के साथ कुछ हसीन पल बिताएं। अभिनेत्री के दोस्त और हेयर स्टाइलिस्ट रोहित भाटकर ने इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने सामंथा के लिए एक लंबा नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, ‘2 साल, 1 सनसनीखेज संगीत वीडियो, 3 फिल्में, 7 ब्रांड अभियान, 2 एडिटोरियल और जीवन भर की यादें। हमने धूप वाले दिनों से लेकर बरसात वाले दिनों तक सब कुछ देखा, खुशी और हंसी के आंसुओं से लेकर दर्द और पीड़ा के आंसुओं तक। आश्वस्त होने से लेकर असुरक्षित होने तक, हमारी ऊँचाइयों से हमारे निचले स्तरों तक और फिर वापस ऊपर, आपके साथ यह सफर कितना खूबसूरत रहा। निश्चित रूप से यह यादगार सफर है। जैसा कि आप अब एक उपचार यात्रा पर जा रहे हैं, मैं आपके लिए और अधिक शक्ति की कामना करता हूं।’
यह भी पढ़ें भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए कार्यक्रम की घोषणा, 10 दिसंबर को खेला जाएगा पहला T20