
जयपुर। समर्पित साथी फाउंडेशन ने वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉक डाउन की स्थिति में रोज कमा कर खाने वाले मजदूर परिवारों के सामने जो विकट परिस्थिति उत्पन्न हुई है ।
रोजमर्रा की खाने पीने की वस्तुओं को लेकर उससे उन्हे उबारने हेतु एक कदम मानवता की ओर बढ़ाते हुए जयपुर के मालवीय नगर जगतपुरा इंदिरा गांधी नगर बालाजी मोड़ जवाहर सर्किल एवं प्रताप नगर के 78 परिवारों को राशन सामग्री वितरित की जिसमें आटा दालें चावल मसाले चीनी तेल आलू प्याज आदि सूखा राशन सम्मलित है ।
वाहन से जुड़े पंजीयन दस्तावेज और बीमा कर होंगे जमा
समर्पित सारथी फाउंडेशन ने राहत सामग्री बांटी
संस्था सचिव शिखा पारीक ने बताया कि सामग्री वितरण में संस्था के कर्मठ कार्यकर्ता भावेश जैन मनीष जोशी अनामिका व श्रुति पारीक का विभिन्न स्थानों पर जाकर गरीब परिवारों को ढूंढना चिन्हित कर उन्हें खाद्य सामग्री वितरण में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
संस्था अध्यक्ष बनवारीलाल पुरोहित ने बताया कि सरकार इस विकट परिस्थिति में पूरा प्रयास कर रही है कि कोई भी गरीब भूखा ना सोए किंतु फिर भी कुछ परिवारों तक सरकार नहीं पहुंच पाती ऐसे में सामाजिक संस्थाओं को आगे आकर अपनी अहम भूमिका निर्वाह करनी चाहिए।