सैमसंग फ्री में बदल रही इन स्मार्टफोन की डिस्प्ले, जानें क्या है स्कीम?

सैमसंग


सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन यूजर्स को बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है। यदि आप भी सैमसंग के मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। सैमसंग अपने कुछ स्मार्टफोन की डिस्प्ले को फ्री में रिप्लेस कर रही है। दरअसल सैमसंग के कुछ स्मार्टफोन में डिस्प्ले संबंधी समस्या देखने को मिली थी। कई यूजर्स ने सैमसंग गैलेक्सी स्20 में फोन की डिस्प्ले पर एक वर्टिकल ग्रीन लाइन आने की शिकायत भी की थी। इसके बाद कंपनी ने अपने फॉल्ट को मानते हुए सेमसंग गाला &4 एस 20 यूजर्स को फ्री डिस्प्ले रिप्लेसमेंट की पेशकश की है।

गाला&4 एस20 सीरीज का फ्री में चेंज होगा डिस्प्ले

एक वियतनामी प्रकाशन के अनुसार, सैमसंग ने गाला&4 एस20 सीरीज के लिए वियतनाम में फ्री डिस्प्ले रिप्लेसमेंट प्रोग्राम को शुरू किया है। इस प्रोग्राम में सैमसंग गाला&4 एस20, गाला&4 एस20 अल्ट्रा और गाला&4 एस20 प्लस स्मार्टफोन की डिस्प्ले को फ्री में बदल रही है। इस प्रोग्राम के तहत केवल एक बार ही मोबाइल स्क्रीन को बदला जाएगा। यदि फोन फिजिकल डैमेज हुआ है या उसकी वॉरंटी खतम हो गई है तो आप इस स्कीम का फायदा नहीं ले पाएंगे। यह प्रोग्राम इस साल के अंत तक (31 दिसंबर तक) चलेगा, यानी केवल 2022 में ही आप स्क्रीन को रिप्लेस करवा सकेंगे।

दो साल पहले किया था लॉन्च

आपको बता दें की सैमसंग की ओर से आने वाली स् सीरीज कंपनी की सबसे प्रीमियम सीरीज होती है। इस प्रीमियम सीरीज के तहत 2020 में सैमसंग ने भारत सहित ग्लोबल लेवल पर गाला&4 एस20 सीरीज को लॉन्च किया था। एस20 सीरीज में सेमसंग गाला&4 एस20, सेमसंग गाला&4 एस20+ और सेमसंग गाला&4 स्20 इट्रा स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था, तब से ही इन स्मार्टफोन में डिस्प्ले संबंधी समस्या देखने को मिल रही थी।

यह भी पढ़ें : घरेलू कंपनी स्टफकूल ने लॉन्च किया 10000 एमएएच का पावरबैंक

Advertisement