सैमसंग ने भारत में अगली गैलेक्सी एस सीरीज़ के लिए प्री-बुकिंग शुरू की

Samsung starts pre-bookings for the next Galaxy S series in India
Samsung starts pre-bookings for the next Galaxy S series in India

गुरुग्राम – भारत के सबसे बड़े कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ब्रांड सैमसंग ने आज अपनी नई गैलेक्सी एस सीरीज़ स्‍मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। यह नई सीरीज़ एआई टेक्‍नोलॉजी में एक नया अध्याय जोड़ेगी। इसमें प्रीमियम इनोवेशन्‍स शामिल हैं, जो आपके हर दिन को और भी आसान और स्मार्ट बना देंगे।

ग्राहक सिर्फ 2000 रुपये का टोकन भुगतान करके Samsung.com, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स और प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर अपनी गैलेक्सी एस सीरीज़ बुक कर सकते हैं। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 5000 रुपये तक के फायदे और नए गैलेक्सी डिवाइस को सबसे पहले इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।

सैमसंग 22 जनवरी को सैन जोस, कैलिफोर्निया में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में इस नई सीरीज़ को लॉन्च करेगा। यह इवेंट मोबाइल एआई अनुभवों में नया मानक स्थापित करेगा और आपके जुड़ने के तरीके को पूरी तरह बदल देगा।