10 अगस्त को होगा सैमसंग का मेगा इवेंट

सैमसंग

लॉन्च होंगे ये प्रोडक्ट

सेमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2022 का एलान कर दिया है। सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2022. 10 अगस्त को होगा। इवेंट का आयोजन वर्चुअल होगा और इसका प्रसारण सैमसंग के सोशल मीडिया हैंडल पर शाम को 6.30 बजे से होगा। सैमसंग के इस मेगा इवेंट में गाला एंड वाई फोल्ड 4 और स्नद्यद्बश्च 4 के अलावा गाला एंड वाई वाच 5 और गाला एंड वाई वाच 5 प्रो की लॉन्चिंग होगी, हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन ट्रेलर को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन-कौन से प्रोडक्ट लॉन्च होंगे।


सेमसंग की अपकमिंग स्मार्टवॉच को लेकर खबर है कि नई वॉच में रोटेटिंग डायल नहीं मिलेगा। गाला एंड वाई फोल्ड और फिलिप 4 को लेकर कहा जा रहा है कि इन दोनों फोन की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इनकी डिजाइन गैलेक्सी फोल्ड 3 और गैलेक्सी फ्लिप 4 जैसी ही होगी। सैमसंग ने इवेंट को लेकर ट्विटर हैंडल पर एक पजल भी शेयर किया है। अभी तक सामने आई लीक रिपोर्ट के मुताबिक गाला एंड वाई जेड फोल्ड 4 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस मिलेगा, जिसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल और सेंसर भी होगा।

यह भी पढ़ें : राखी सावंत से मिलने नहीं पहुंचा बॉयफ्रेंड दुर्रानी