संदीप भटनागर ने संभाली एसबीआई राजस्थान प्रमुख की कमान

संदीप भटनागर
संदीप भटनागर

जयपुर। संदीप भटनागर ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), जयपुर मण्डल के राजस्थान प्रमुख के रूप में मुख्य महाप्रबंधक का कार्यभार राजेश कुमार मिश्रा से ग्रहण किया। मिश्रा वर्तमान पद पर सफलतापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने केपश्चात29 फरवरी 2024 कोसेवा निवृत्त हो गयेहैं।

भटनागर ने वर्ष 1994 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में बैंक में सेवा की शुरुआत की। उन्होंने अपने 30 वर्षों के बैंकिंग कार्यकाल में मुख्य महाप्रबंधक (क्रेडिट रिव्यू) कॉरपोरेट केंद्र, मुंबई, महाप्रबंधक(नेटवर्क-2) स्थानीय प्रधान कार्यालय,बेंगलुरु,CCGमुंबई,ओवरसीस ब्रांच मुंबई,उप महाप्रबंधकCAG चेन्नई,SSG कॉरपोरेट केंद्र, मुंबई वसहायक महाप्रबंधकCAG, मुंबईजैसेमहत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए बैंकिंग उद्योग में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं।