भीलवाड़ा के संगम स्कूल ने जीता “स्टडी ऑस्ट्रेलिया एंटरप्रेन्योरशिप चैलेंज 2025 इंडिया

संगम स्कूल
संगम स्कूल

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के छात्रों ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा आयोजित ‘स्टडी ऑस्ट्रेलिया एंटरप्रेन्योरशिप चैलेंज 2025 इंडिया’ में शानदार जीत दर्ज की है।

इस प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ओएएम ने की।

तीन हफ्तों तक चले इस हाइब्रिड प्रोग्राम का आयोजन ऑस्ट्रेलियन ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट कमीशन (ऑस्‍ट्रेड) द्वारा किया गया था, जिसका उद्देश्य 10वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों में नवाचार, नेतृत्व और समस्या-समाधान जैसी व्यावहारिक क्षमताओं को विकसित करना था।

इस कार्यक्रम में देशभर के 16 शहरों से 60 स्कूल टीमों ने भाग लिया। छात्रों ने तीन-तीन की टीमों में काम करते हुए ‘ग्रीन टेक और सस्टेनेबल सॉल्यूशन्स’, ‘ह्यूमन-सेंटर्ड एआई’ और ‘सामाजिक कल्याण के लिए डिजिटल समाधान’ जैसे विषयों पर आधारित वैश्विक चुनौतियों का हल निकालने के लिए व्यावसायिक विचार तैयार किए और उन्हें प्रस्तुत किया।

फाइनल में पहुँची छह टीमों ने नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जजों के पैनल के सामने अपने प्रोजेक्ट्स पेश किए।

इस अवसर पर उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ओएएम ने कहा, “मैं विजेता टीम को हार्दिक बधाई देता हूँ और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभाशाली छात्रों की सराहना करता हूँ। हर साल भारत के विभिन्न हिस्सों से युवा छात्र जिस रचनात्मकता और समझदारी के साथ वास्तविक समस्याओं के समाधान पेश करते हैं, वह सराहनीय है। यह प्रतियोगिता ऑस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा साझेदारी की मजबूती और अगली पीढ़ी के नवप्रवर्तकों को सशक्त बनाने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”

स्टडी ऑस्ट्रेलिया और भारतीय छात्रों के लिए अधिक जानकारी: www.studyaustralia.gov.au/india

ऑस्‍ट्रेलियन ट्रेड एंड इंवेस्‍टमेंट कमीशन के विषय में

ऑस्ट्रेलियन ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट कमीशन (ऑस्‍ट्रेड), ऑस्ट्रेलियाई सरकार की अंतरराष्ट्रीय व्यापार संवर्धन और निवेश आकर्षण एजेंसी है। यह दुनियाभर में ऑस्ट्रेलियाई कारोबारों को विश्वसनीय व्यापार और निवेश सेवाएं, बाज़ार से जुड़ी जानकारी और नए साझेदारी के अवसर प्रदान करती है।

ऑस्‍ट्रेड अंतरराष्ट्रीय मंच पर ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा को भी बढ़ावा देता है, जिसमें इसकी गुणवत्ता, नवाचार, वैश्विक प्रासंगिकता और भविष्य केंद्रित सोच को उजागर किया जाता है।

यह भी पढ़े : ट्रूफ्लो बाय हिंदवेयर ने रुड़की प्लांट के उद्घाटन के साथ मैन्युफैक्चरिंग नेटवर्क का विस्तार किया