लखीमपुर खीरी हादसे के मृतक किसानों की आत्मिक शांति के लिए संगत ने शहर में निकाला कैंडल मार्च

श्रीगंगानगर। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले किसानों तथा श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में मारे गए शिक्षक-शिक्षिका की आत्मिक शांति के लिए शहर में कैंडल मार्च निकाला गया व महाराज गंगासिंह चौक पर सुखमनी साहिब का पाठ किया गया। इसके बाद कीर्तन कर दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की गई।

महाराजा गंगासिंह चौक पर रविवार की शाम 4 बजे स्त्री सत्संग सभा और समूह सिख संगत की ओर से श्री सुखमनी साहिब के पाठ किए गए गए। इसके बाद 6 से 8 बजे तक कीर्तन व ढाडी दरबार का आयोजन किया गया। कीर्तन दरबार के दौरान आत्म रस कीर्तन कौंसिल ने शब्द गायन ‘ राजे पाप कमांवदे, उल्टी बाड़ खेत को खाए किया। गुरद्वारा के मुख्य सेवादार तेजेंद्रपाल सिंह टिम्मा, माकपा नेता हेतराम बेनीवाल व किसान नेता पृथीपाल सिंह संधू ने केंद्र सरकार से तीनों कानूनों को तुरंत रद्द करने की मांग की और किसानों से एकजुट रहने की अपील करते हुए किसान हित में संघर्ष करने की बात कही। ढाडी दरबार के बाद सभी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए अरदास की।

इसके बाद यूपी के लखीमपुर खीरी में हुए हादसे तथा केंद्र व यूपी सरकार के विरोध में गंगासिंह चौक से ‘इबादत से शहादत की ओर कैंडल मार्च रवाना हुआ, जिसमें सर्वसमाज के लोग शामिल हुए। सतनाम वाहेगुरु का जाप करते हुए संगत शहीद भगत सिंह चौक पर पहुंची। इस दौरान एसडीएम उम्मेद सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें जान गंवाने वाले किसानों को न्याय दिलाने की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई है।

ज्ञापन देने वालों में बाबू सिंह मोरजंड, एक नूर खालसा फ़ौज के जिलाध्यक्ष स्वर्ण सिंह फोजी, बाबा गगनदीप सिंह, सरदूल सिंह, निहालसिंह करणपुर, पृथीपाल सिंह संधू, हेतराम बेनीवाल, मनिंदर मान, कालूराम मेघवाल, चिरागदीन, बंटी वाल्मीकि, बाबा साहेब सिंह, बाबा गुरविन सिंह खोसा, गुरवीर सिंह गिल, बाबा जग्गा सिंह, छिंदर सिंह चंदी, गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह के प्रधान हरप्रीत सिंह भाटिया, हरनाम सिंह, सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन राजस्थान से लवप्रीत सिंह बराड़, कुलविंदर सिंह राजू, गुरप्रीत सिद्ध, संदीप सिंह सोना, गुरप्रीत मथादु, जसविंदर सिंह, आकाश खुराना, राजप्रीत सिंह एवं देव सिडाना आदि भी शामिल थे।

यह भी पढ़े-उच्च शिक्षामंत्री भाटी ने बालिकाओं को किया सम्मानित