
सादुलपुर। राजगढ़ शहर में माध्यमिक परीक्षा 10 में, मौहल्ला नरहडिय़ान की छात्रा सानिया चौहान पुत्री असलम खां चौहान द्वारा परीक्षा में 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर छात्रा को साफा व प्रशस्ति पत्र दिया जाकर मौलाना आजाद अंजुमन (सोसायटी) द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मोइड ग्रोथ चिल्डन एकेडमी के निदेशक भाबुन याकूब, सेवानिवृत्ति सहायक लेखा अधिकारी इसहाक वेग , पूर्व एडिशनल एसपी नियाज मोहम्मद गहलोत सेवा भावी हनीफ शेख, नासिर शेख, आदर्श शिक्षक अदरीश मोहम्मद पगहलोत, हासम खां खीची, लियाकत ए. एस.एम सी टी आई आमीन गहलोत हाजी सगीर खा, व छात्रा के परिजन व मौहल्ले के अन्य लोग उपस्थित रहे।