डांस करते वक्त स्टेज पर फिसला सपना चौधरी का पैर

सपना चौधरी
सपना चौधरी

गिरकर ऐसे संभली कि बन गया डांसिंग स्टाइल, फैंस को पसंद आया सपना का नया अंदाज

जानी मानी हरियाणा की सिंगर और डांसर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें डांस करते-करते उनका एक पैर फिसल जाता है और वे स्टेज पर गिर जाती हैं। हालांकि सपना बखूबी तरीके से खुद को संभाल भी लेती हैं। उन्हें किसी तरह की चोट नहीं पहुंची। मूल बात यह रही कि गिरने के दौरान सपना खुद को इस तरह संभालती हैं, जैसे वे गिरी नहीं उनका वह डांस स्टेप था। दर्शकों को सपना की यह अदा काफी भा गई। यह वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है।

सपना चौधरी
सपना चौधरी

जानकारी के मुताबिक सपना चौधरी हरियाणवी सिंगर और डांसर के रूप में खूब चर्चा बटोरती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। उनका हर एक वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा देता है। सपना चौधरी के डांसिंग वीडियोज यू-ट्यूब पर आते ही छा जाते हैं। कुछ ही मिनटों सपना चौधरी का डांस वायरल होने लगता है, उसे करोड़ों की संख्या में व्यूज मिलने लगते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर सपना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह डांस करते हुए गिर जाती हैं। वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है।

सपना का हर स्टाइल बना खास

सपना चौधरी का हर स्टाइल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहता है। ये डांस वीडियो सितंबर 2017 का बताया जा रहा है। इस वीडियो में सपना स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं। वह जैसे ही स्टेज पर पहुंचती हैं वैसे ही तालियों और सीटियों की आवाज आने लगती है। लोग उनका स्वागत करते हैं और रुपयों की बारिश भी करते हैं।

गिरकर संभल जाती हैं सपना

सपना चौधरी
सपना चौधरी

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सपना डांस डांस स्टेप के दौरान उल्टी होने की कोशिश करती हैं, वैसे ही उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह स्टेज पर गिर पड़ती हैं। लेकिन तुरंत ही वह बड़े ही सधे हुए अंदाज में उठ खड़ी होती हैं और फिर से डांस करने लग जाती हैं। फैंस को सपना का ये अंदाज खूब पसंद आया।

बता दें कि हाल ही में सपना चौधरी के कई सारे गाने रिलीज हुए हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ भी सपना मटक-मटक गाने में नजर आई थीं। इसके अलावा वह रामफल की बहु, लव यू गोरी रे, ‘कामिनीÓ, ‘दामनÓ, ‘नाचण की तोलÓ और ‘बंदुक का रिवाजÓ जैसे कई गानों में नजर आई हैं।

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी की सुनवाई करेगा कोर्ट