
जोधपुर। बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान की ओर से बुधवार को केबीसी में 50 लाख विजेता सविता भाटी का प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया।
बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान की अध्यक्ष स्नेहा भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया की कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख राशि विजेता जोधपुर की बेटी सविता भाटी का सम्मान आज बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान की पूरी टीम की तरफ से समारोह पूर्वक किया गया।
भंडारी ने बताया कि इस दौरान उनकी संस्थान की पूरी टीम द्वारा सविता भाटी को माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट करके उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर स्नेहा भण्डारी कहां की बेटियों के लिए एक मिशाल कायम की सविता भाटी ने, जिसने राष्ट्रीय स्तर जोधपुर का नाम गौरन्वित किया है। यह हमारे लिए बहुत ही फर्क की बात है कि जोधपुर बेटी आज देश विदेश में अपने जोधपुर का नाम रोशन कर रही है।
वहीं सविता भाटी का मुंह मीठा करा कर बधाई दी। जोधपुर में आने वाली लघु मूवी गठबंधन एक पवित्र रिश्ता के निर्माता-निर्देशक सुनील पुरोहित व उनकी टीम द्वारा सविता भाटी को शुभकामनाएं दी।
वहीं सविता भाटी ने बेटी एक मुस्कान की पूरी टीम को आभार व धन्यवाद जताया। सम्मान समारोह के दौरान आत्म-निर्भर स्वयं सहायता की अध्यक्ष नंदा बोहरा, वह बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान की पुरी टीम सुखदीप कौर, कोमल भाटी, रंजन दईया, सुनील पुरोहित, गोपाल छंगानी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
यह भी पढ़े-शिविरों के माध्यम से शहरवासियों को कराएं राहत एवं सुकून का अहसास – विश्नोई