गर्मी में शादी तो टेंशन को कहें बाय-बाय

गर्मी में शादी
गर्मी में शादी

ऐसे तैयार होंगे तो दूर भगेगी गर्मी

गर्मी ने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं, वैशाखी आरंभ होने के साथ ही शादियों का सीजन भी चल पड़ा है। लेकिन ज्यादातर लोग गर्मी में शादी से बचना चाहते हैं। यदि उनकी गर्मी में शादी तय भी हो गई है तो गर्मी की टेंशन हैं कि वे इस मौसम में ऐसा क्या पहनें कि उन्हें गर्मी भी ना सताए और वे एक आउट फिट और डिफरेंट दिखें। यदि आपको यह टेंशन है तो आज हम आपकी यह परेशानी दूर कर देंगे। शादी में भारी-भारी कपड़े से लेकर हैवी ज्वेलरी तक पहननी होती है। ऐसे कंफर्टेबल रहना बेहद मुश्किल हो जाता है। ये परेशानी सबसे ज्यादा दुल्हन के सामने आती है। ऐसा इसलिए क्योंकि दुल्हनों को शादी के साथ-साथ सभी कार्यक्रमों में हैवी ज्वेलरी, मेकअप और आउटफिट्स कैरी करने पड़ते हैं।

हर दुल्हन अपनी शादी में ट्रेंड के हिसाब से ही आउटफिट सिलेक्ट करती है और उसी हिसाब से बाकी चीजें। ऐसे में इस चिलचिलाती तेज गर्मी में कंफर्टेबल रहना काफी मुश्किल हो जाता है। इसी के चलते आज हम आपको होने वाली नई दुल्हनों के लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिसे फॉलो करके आप अपनी शादी में कंफर्टेबल रहेंगी।

आउटफिट का रखें खास ध्यान

गर्मी में शादी
गर्मी में शादी

अपना वेडिंग आउटफिट खरीदते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि, ये ट्रेंड के हिसाब से हो। जैसे कि आज-कल पेस्टल रंग काफी चलन में हैं। हल्के रंगों में आपको गर्मी भी नहीं लगेगी। इसके साथ ही आप अपना ब्राइडल वियर फ्लोरल और नेचर से इंस्पॉयर्ड होकर भी तैयार करा सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट्स और सॉफ्ट टोन से लेकर बोटेनिकल मोटिफ्स वाले ब्राइडल आउटफिट्स ताजगी और प्राकृतिक सुंदरता का टच देंगे।

ना करें ओवर मेकअप

गर्मी में शादी
गर्मी में शादी

ब्राइडल मेकअप कराते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि ये ज्यादा ओवर ना हो। अगर मेकअप ओवर होगा तो ये देखने में भी काफी अजीब लगेगा। गर्मी के मौसम में नेचुरल और लाइट मेकअप कराना ही बेस्ट होता है।

ज्वेलरी को दें रॉयल टच

गर्मी में शादी
गर्मी में शादी

शादी के लिए ज्वेलरी पसंद करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि ये ज्यादा हैवी ना हो। आज-कल ज्यादा हैवी ज्वेलरी पहनने का ट्रेंड नहीं है। आप कियारा और आलिया भट्ट के जैसी ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।

जरूरत ना हो तो हील्स को कहें बॉय-बॉय

गर्मी में शादी
गर्मी में शादी

अगर आपकी हाइट अच्छी है या आप हील्स में कंफर्टेबल नहीं रहतीं तो अपनी शादी में हील्स से दूरी ही बना लें। ऐसा करने से आप आराम से चल-फिर सकेंगी।

यह भी पढ़ें : मेरा ट्वीट : ट्विीटर पर फिर छाए आर. माधवन