सांस्कृतिक उत्सव ‘फ्लेयर फेस्ट’ में स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन

'फ्लेयर फेस्ट'
'फ्लेयर फेस्ट'

जयपुर। शहर में बहुप्रतीक्षित वार्षिक अंतर विद्यालय सांस्कृतिक उत्सव ‘फ्लेयर फेस्ट’ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों के बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पूरे जोश और उत्साह के साथ शामिल हुए। फेस्ट में ’बेलिंग द स्पेलिंग’, ’वार ऑफ विट्स’, मुहावरों, कहावतों और वाक्यांशों का फेसऑफ, नृत्य नाटक, पोस्टर बनाना, मूकाभिनय, ‘स्कल्पचर इंस्टॉलेशन/ असेम्बल फ्रॉम वेस्ट’, ‘रॉक बैंड विथ वोकल्स’ आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

फेस्ट का आयोजन जयपुर के जयपेड़ीवाल हाई स्कूल द्वारा किया गया था। इस अवसर पर जयपेड़ीवाल ग्रुप ऑफ स्कूल्स की चेयरपर्सन, डॉ. जयपेड़ीवाल, जयपेड़ीवाल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के अकादमिक निदेशक, आयुष पेड़ीवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बहुप्रतीक्षित पुरस्कार वितरण समारोह था, जिसमें विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जूनियर श्रेणी में ब्राइटलैंड गर्ल्स स्कूल, वैशाली नगर ने विजेता ट्रॉफी जीती, जबकि भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम, जेएलएन मार्ग प्रथम रनर अप रहा। रुक्मणी बिड़ला स्कूल द्वितीय रनर अप और माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, विद्याधर नगर तृतीय रनर अप रहा। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी महावीर पब्लिक स्कूल ने जीती।

'फ्लेयर फेस्ट'
‘फ्लेयर फेस्ट’

इसी प्रकार, सीनियर श्रेणी में मयूर स्कूल, अजमेर ने विजेता ट्रॉफी जीती, जबकि माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर प्रथम रनर अप रहा। महारानी गायत्री देवी स्कूल द्वितीय रनर अप और सुबोध पब्लिक स्कूल, रामबाग तृतीय रनर अप रहा। संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी ने जीती। डॉ जयपेड़ीवाल ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की और कहा कि यह उत्सव प्रत्येक छात्र की अद्वितीय प्रतिभा और योग्यता का प्रमाण है।

'फ्लेयर फेस्ट'
‘फ्लेयर फेस्ट’

इससे पहले डॉ. जयपेडीवाल ने इस वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव का उद्घाटन करते हुए कहा कि “हम सपनों की शक्ति और उपलब्धि की खुशी में विश्वास करते हैं। फ्लेयर फेस्ट का आयोजन उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और हर छात्र की क्षमता में हमारे अटूट विश्वास का प्रमाण है।” प्रधानाचार्या श्रीमती मधु मैनी ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना अपनाने तथा प्रतिभा को बढ़ावा देने के महत्व पर बल दिया।

विद्यालय की सजावट ने इस शानदार उत्सव को चार चांद लगा दिए। विद्यार्थी परिषद ने आयोजन के दौरान सभी स्कूलों को मार्ग दर्शित करने का सराहनीय कार्य किया। विभिन्न टीमों ने अपने रॉक बैंड की शानदार प्रदर्शन प्रस्तुती की। इस यादगार दिन के अंत में छात्रों, शिक्षकों और अथितिगणों ने उपलब्धि और खुशी की सामूहिक भावना को जीवंत कर दिया।