
जोधपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रतानियों की ढाणी में शनिवार को विद्यालय स्टॉफ द्वारा सभी विद्यार्थियों को सर्दी से बचाने के लिए स्वयं के खर्च पर गर्म स्वेटर वितरित किए। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक भगीरथ ने बताया कि सभी स्टॉफ ने अपने स्तर पर यह सेवा कार्य किया है जो कि समाज के लिए प्रेरणादायक है।
इससे लगतार बढती ठंड से छोटो बच्चों को काफी राहत मिलेगी। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टॉफ पदमसिंह, गोविंद, मनोहर सिंह पीटीआई, हेमन्त, पूजा, मंजू, व पुष्पा और ग्रामीणजन मौजूद रहे।